Home » ताजा खबरें » हिमाचल जाने वालों की बल्ले-बल्ले, HPTDC के होटलों में मिलेगा 40% तक डिस्काउंट

हिमाचल जाने वालों की बल्ले-बल्ले, HPTDC के होटलों में मिलेगा 40% तक डिस्काउंट

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में 40 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है। निगम की ओर से रविवार शाम जारी आदेश के अनुसार यह छूट 3 जनवरी से 15 अप्रैल तक पूरे शीतकालीन सीजन में उपलब्ध रहेगी। इसका लाभ देशभर के टूरिस्ट उठा सकेंगे। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में इन दिनों बर्फबारी हुई है और आने वाले दिनों में बर्फबारी की उम्मीद है। इसे देखने के लिए देशभर से टूरिस्ट पहाड़ों का रुख करते हैं। ऐसे में निगम के होटलों में टूरिस्ट छूट का लाभ उठा सकते हैं। 40% छूट के बाद 5000 रुपये का कमरा अब 3000 रुपये में मिलेगा, 30% छूट के बाद 3500 रुपये में मिलेगा। इसी तरह 30% छूट के बाद 2000 रुपये का कमरा 1600 रुपये में मिलेगा और 40% छूट के बाद 2000 रुपये का कमरा 1200 रुपये में मिलेगा। 2 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर लोकेशन पर निगम के होटल पूरी तरह पैक चल रहे थे। इस वजह से ज्यादातर होटलों में छूट नहीं थी। मगर अब टूरिस्ट की संख्या में कमी के बाद निगम ने डिस्काउंट का ऐलान किया है। निगम ने 20 से 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट का फैसला लिया है। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में पर्यटन निगम के 56 से ज्यादा होटल है। इनमें से केवल 6 होटल में ही डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इसी तरह रिवालसर में छैइयू फेस्टिवल के दौरान 6 मार्च से 10 मार्च तक टूरिस्ट इन रिवालसर होटल में भी डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

पीक विंटर सीजन खत्म होने के बाद अब प्राइवेट होटेलियर भी डिस्काउंट दे रहे है। यह कई जगह 35 से 40 प्रतिशत तक है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]