Home » ताजा खबरें » चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में गिरी महफिल होटल की बिल्डिंग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में गिरी महफिल होटल की बिल्डिंग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

लाइव हिमाचल/चंडीगढ़ :चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में डीसी ऑफिस से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित महफिल होटल की बिल्डिंग सोमवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास गिर गयी.. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही बिल्डिंग को खाली करा दिया था और इस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को भी पहले से ही बंद किया गया था. फिलहाल कर्मचारियों द्वारा मलवा हटाया जा रहा है. दरअसल, होटल के अंदर काम चल रहा था और इस दौरान तीन पिलर्स में अचानक क्रैक आ गए थे. वहीं, बताया जा रहा है कि इसकी वजह से साथ के बिल्डिंगों में काम कर रहे लोगों को झटके भी महसूस हुए थे. तुरंत मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने इस बिल्डिंग की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था. मौके पर कई पुलिस कर्मचारी तैनात कर बैरिकेडिंग की गई थी. सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग का मुआयना किया था. बिल्डिंग का प्रेशर इन तीनों पिलर्स पर काफी ज्यादा था. जिसके चलते इसमें दरारें आ गई थी. मौके पर पहुंचे सेक्टर-17 चंडीगढ़ थाना के SHO रोहित ने बताया कि “हमें 27 दिसंबर (2024) को सूचना मिली थी. इमारत किराए पर थी और मरम्मत का काम चल रहा था. इसके 3 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे और इसलिए हमने इमारत खाली करा दी थी. जान का नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]