Home » ताजा खबरें » रायपुर में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में हिमाचल ने जीते दो कांस्य पदक….

रायपुर में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में हिमाचल ने जीते दो कांस्य पदक….

लाइव हिमाचल/सोलन : हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों ने 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। खुराश प्रतियोगिता में दीपांशी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग (अंडर-17) वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि गौरव ने 60 किलोग्राम भारवर्ग (अंडर-17) वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह धौल्टा से कोचिंग लेते हैं, जिनका मार्गदर्शन उनके इस शानदार प्रदर्शन का आधार रहा है। इस शानदार उपलब्धि पर एडीपीईओ सोलन अशोक चौहान बासु ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि दीपांशी गल्र्ज सीसे स्कूल सोलन की छात्रा है, जबकि गौरव सीनियर सेकंडरी स्कूल देवठी का छात्र है। यह उपलब्धि खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। टीम में सुनीता ग्रोवर ने गल्र्स कोच के रूप में कार्य किया और विकास सकलानी, जिन्होंने मैनेजर के रूप में भूमिका निभाई, का मार्गदर्शन और समर्थन भी सराहनीय रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]