Home » ताजा खबरें » नूरपुर में फसलों को लेकर बारिश पर निर्भर रहने वालें किसानों ने शुरू की गेहूं की बिजाई

नूरपुर में फसलों को लेकर बारिश पर निर्भर रहने वालें किसानों ने शुरू की गेहूं की बिजाई

लाइव हिमाचल/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मैदानी नूरपुर , ज्वाली, सुलयाली,इंदौरा फतेहपुर के क्षेत्रों में अपनी फसलों को लेकर बारिश पर निर्भर रहने वालें किसानों ने गेहूं की बिजाई करना शुरू की हुई है. हालांकि इन क्षेत्रों मे गेहूं की फसल अक्तूबर, नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक बिजाई हो जाती थी, लेकिन इस बार बारिश ना होने के कारण किसान अपनी फसलों को नहीं बीज पाए थे. किसान राज कुमार ने कहा कि वैसे तो गेहूं की बिजाई अक्तूबर व नवम्बर के बीच में होती थी!, लेकिन उस समय भगवान का साथ नहीं मिला.अब मिला है बारिश हुई है तो गेहूं की बिजाई कर रहे हैं. अब तो भगवान का करिश्मा है या हमारी किस्मत है और भगवान साथ देगा तो फसल अच्छी हो सकती है. वहीं, अन्य किसान ने कहा कि बारिश ना होने पर फसल की बिजाई में देरी हो गई है. अब बारिश हुई है अब हम फसल बीज रहे हैं. आगे जो भगवान को मंजूर हो वही होना है. हम फसल बीज रहे हैं। इसके अलावा ट्रैक्टर ड्राइवर ने कहा कि जो बारिश हुई है. वो बहुत अच्छी हुई है. हम किसानों के लिए दिन-रात खेतों में फसल बिजाई को लेकर मेहनत कर रहे हैं. बारिश भले देरी से हुई है भगवान का शुक्रिया है जो देरी से हुई अच्छा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]