Home » ताजा खबरें » केंद्र ने दी मंजूरी जलोड़ी जोत टनल बनने की पर्यटन को मिलेगी नई पहचान…

केंद्र ने दी मंजूरी जलोड़ी जोत टनल बनने की पर्यटन को मिलेगी नई पहचान…

मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी जोत टनल बन जाने से बंजार और आनी क्षेत्र वर्ष भर आपस में जुड़े रहेंगे और इससे यहां के पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह टनल 4.2 किमी की होगी और इसपर एक हजार करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी।

लाइव हिमाचल/मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट अप्रूव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी का आभार जताया है। मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी जोत टनल बन जाने से बंजार और आनी क्षेत्र वर्ष भर आपस में जुड़े रहेंगे और इससे यहां के पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह टनल 4.2 किमी की होगी और इसपर एक हजार करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। यहां सोझा गांव के लोगों ने टनल को गांव के नीचे से न बनाने की बात कही थी जिसे भी केंद्र सरकार ने सहर्ष स्वीकारते हुए इसकी अलाइनमेंट में बदलाव कर दिया है। अब यह टनल गांव के हटकर बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतिन गड़करी ने लोकसभा चुनावों के दौरान आनी में टनल निर्माण की घोषणा की थी और बतौर सीएम उन्होंने केंद्र के समक्ष इस विषय को रखा था।अब केंद्र से इसकी अलाइनमेंट अप्रूव हुई है। जल्द ही इसकी डीपीआर बनेगी और फिर बजट प्रावधान के साथ ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अभी कुल्लू जिला का आनी क्षेत्र सर्दियों के मौसम में जलोड़ी पास पर बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय से कट जाता है। लेकिन टनल बन जाने के बाद यह इलाका वर्ष भर जिला मुख्यालय के साथ जुड़ा रहेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंडी और कुल्लू जिलों को जोड़ने के लिए बनने वाली भूभूजोत टनल निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। यह टनल जहां सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी वहीं इससे दोनों जिलों के पर्यटन कारोबार को भी नई पहचान मिलेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]