Home » ताजा खबरें » कांग्रेस सरकार के होते नहीं बना पाए स्वर्गीय नरसिम्हा राव का कोई स्मारक : सुधीर

कांग्रेस सरकार के होते नहीं बना पाए स्वर्गीय नरसिम्हा राव का कोई स्मारक : सुधीर

लाइव हिमाचल/शिमला : भाजपा के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा की इसमें कोई संदेह नहीं कि मनमोहन सिंह एक महान आत्मा और प्रधानमंत्री थे। कांग्रेस उनके स्मारक की मांग कर रही थी, जिसे भाजपा के केंद्र सरकार ने भी स्वीकार कर लिया, लेकिन जब पीएम नरसिम्हा राव का 23 दिसंबर 2004 को निधन हुआ, उस समय मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे और कांग्रेस सत्ता में थी फिर भी उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस भवन में रखने की अनुमति नहीं दी गई और न ही अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। उनके पार्थिव शरीर को दक्षिण भारत भेज दिया गया, जहां अंतिम संस्कार हुआ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]