



लाइव हिमाचल/सोलन: आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धार की बेड में मेला अलखदाता धार की बेड हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं इस मेले का मुख्य आकर्षण कब्बडी प्रतियोगिता एवं विशाल दंगल रहा। वहीं इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि सांसद लोकसभा शिमला क्षेत्र से सुरेश कश्यप,
डॉ रमेश ठाकुर (चेयरमैन जिला परिषद) व दर्पणा ठाकुर (सदस्य जिला परिषद) मौजूद रहे।
इस दौरान सासंद सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्होंने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं एवं इन मेलों के माध्यम से ही नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है। पुरानी परंपराओं को निभाने और आगे बढ़ाने की ऊर्जा आने वाली पीढ़ी को मिलते रहनी चाहिए। पीढ़ी दर पीढ़ी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है।
आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं, हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लगाकर नशे से मुक्ति लाई जा सके। नशा समाज के लिए अभिशाप है। समाज में नशा की प्रवृति देश की उन्नति व तरक्की में बाधक है। वहीं युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए। स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें।