Home » क्राइम » गाड़ी की टक्कर में 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई मौत…

गाड़ी की टक्कर में 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई मौत…

लाइव हिमाचल/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा रानीताल क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। रात करीब 9:30 बजे पुलिस चौकी रानीताल के समीप फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।घटना के बाद दोनों घायलों को तुरंत डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अभिलक्ष सोनी (19) पुत्र संजीव कुमार, निवासी अप्पर रानीताल, को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल युवक वरुण कुमार पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी रानीताल, का टांडा अस्पताल में इलाज चल रहा है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने बताया कि फॉर्च्यूनर चालक और बाइक चालक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]