



लाइव हिमाचल/नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर अंबवाला के समीप एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। पंजाब रोडवेज की बस और ट्रक के बीच सुबह करीब 7:30 बजे जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक, कंडक्टर और ट्रक चालक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना हाईवे के बीचों-बीच हुई और प्रारंभिक जांच में तेज गति को हादसे की वजह बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब रोडवेज की बस पांवटा साहिब से कालाअंब की ओर जा रही थी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य तक भेजा गया। कालाअंब थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों के मेडिकल करवाए जाएंगे। साथ ही हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।