



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम ने करवट ली है।सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग में 10 सेंमी तक ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। मौसम में आए बदलाव से कुल्लू व लाहौल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।राजधानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। सैलानियों को बर्फ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने कुल्लू-मनाली का रुख कर दिया है। रविवार को भी अटल टनल रोहतांग से 11322 वाहन आरपार हुए हैं। वहीं पर्यटकों व पर्यटन कारोबारियों को व्हाइट क्रिससम की उम्मीद जगी है।