



लाइव हिमाचल/मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी की दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के दोषी प्रोफेसर को नाैकरी ने निकाल दिया गया है। याैन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित आंतरित शिकायत समिति की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स(बीओजी) ने आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की है। छात्राओं की शिकायत पर मामला जांच के लिए आईसीसी को सौंपा गया था। जांच में छात्राओं की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए। आईसीसी ने प्रोफेसर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया था। मामले की रिपोर्ट बीओजी की बैठक में रखी गई थी। बीओजी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों व अन्य सदस्यों ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषी प्रोफेसर को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया था। दोषी प्रोफेसर ने बीओजी के इस निर्णय को अब चुनौती दी है। मामला अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।