Home » ताजा खबरें » हिंदी के पेपर में हटाए गए अध्यायों से आए 14 अंक के प्रश्न; विद्यार्थियों को राहत देने की मांग

हिंदी के पेपर में हटाए गए अध्यायों से आए 14 अंक के प्रश्न; विद्यार्थियों को राहत देने की मांग

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में मंगलवार को शुरू हुई आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में हिंदी के पेपर में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। हिंदी के पेपर में 14 अंक के प्रश्न पाठ्यक्रम से हटाए गए पांच अध्यायों से पूछे गए थे। आउट ऑफ सिलेबस इन प्रश्नों के आने से छात्रों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा और वे इनका जवाब नहीं दे पाए। परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद जब छात्रों ने इन आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के बारे में शिकायत की, तो शिक्षकों ने इसे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव तक पहुंचाया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राहत देने की मांग करते हुए कहा कि इन प्रश्नों के लिए छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाएं। हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषायी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष हेम राज ठाकुर ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित आठवीं की परीक्षा में हिंदी विषय से हटाए गए अध्यायों में से 14 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। इन अध्यायों को पहले पाठ्यक्रम से हटा दिया गया था, जिससे विद्यार्थी इन प्रश्नों का उत्तर देने में असमर्थ रहे।

संगठन ने बोर्ड से मांग की है कि इन प्रश्नों को हटाए गए अध्यायों से पूछे जाने को लापरवाही माना जाए और छात्रों को इसके लिए ग्रेस अंक दिए जाएं। शिक्षकों का कहना है कि प्रश्न संख्या चार, पांच और छह में कुछ ऐसे प्रश्न थे, जो पूरी तरह से पाठ्यक्रम से बाहर थे। राजकीय भाषायी अध्यापक संघ के महासचिव अर्जुन सिंह, राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा शर्मा और संघ के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने भी छात्रों को राहत देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड को इस मामले में जल्द फैसला लेना चाहिए, क्योंकि 31 दिसंबर से पहले अंतिम परीक्षा परिणाम भी तैयार किया जाना है।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आठवीं कक्षा के हिंदी पेपर में 14 अंक के प्रश्न हटाए गए अध्यायों से पूछे जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत को लिखित में मांगा गया है और इसके बाद मामले की जांच की जाएगी। यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो ग्रेस मार्क्स छात्रों को दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हिंदी पेपर में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने को लेकर छात्रों और शिक्षकों के बीच नाराजगी है। अब इस मामले में बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है, और छात्रों को राहत देने के लिए ग्रेस अंक दिए जाने की संभावना है। यह मुद्दा जल्द सुलझाने की जरूरत है, ताकि छात्रों को परीक्षा के परिणाम पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

Leave a Comment

[democracy id="1"]