Home » ताजा खबरें » स्कूल खुला मगर बच्चा एक भी नहीं आया, टीचर ही नहीं दे रही सरकार….

स्कूल खुला मगर बच्चा एक भी नहीं आया, टीचर ही नहीं दे रही सरकार….

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/स्वारघाट: हिमाचल की कांग्रेस सरकार आज अपने दो साल पूरे होने का जश्न बिलासपुर में मना रही है। ये जश्न बिलासपुर जिला में हो रहा है जोकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह जिला है। इसी जिला में श्री नैना देवी पडती है। श्री नैना देवी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है,जो सरकार के लिए आईना दिखाने का काम करेगी। दरअसल श्री नैना देवी के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर दबट पडती है। जहां से एक टीचर को छह माह पहले यहां से ट्रांसफर कर दिया गया है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि उन्हें या उनकी जगह किसी और टीचर को नहीं भेजा जाता वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। यानी मंगलवार को भी स्कूल में कोई बच्चा नहीं था,और आज भी हालात वैसे ही हैं।एसएमसी की प्रधान किरण देवी का कहना है कि स्कूल टीचर के ट्रांसफर होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस बाबत हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौखिक व लिखित दोनों ही तरह से अवगत करवाया,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन बच्चों को स्कूल भेजने से रोकने का निर्णय लेना पडा। एसएमसी के एक अन्य सदस्य का कहना है कि अगर हमारी बात को अभी भी अनसुना किया गया तो वह स्कूल को ही ताला लगा देंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। इस संबंध में जब डिप्टी डायरेक्टर से बात की गई तो उनका कहना था कि समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]