



लाइव हिमाचल/कांगड़ा : जनपद के देहरा-ज्वालामुखी मार्ग पर कुंदली हार के समीप देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 10 बजे पेश आया जब युवक अपनी बाइक (HP 36B 6041) से सिहोरपाईं जा रहा था। इसी दौरान बाइक सड़क किनारे पड़े एक पत्थर से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ समय बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक देहरा के सुनहेत में एलुमिनियम की दुकान में काम करता था और ज्वालामुखी के सिहोरपाईं का निवासी था। हादसे के समय दीपक का छोटा भाई दूसरी बाइक पर अपनी मां को लेकर पीछे चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर देहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को देहरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।