



लाइव हिमाचल/शिमला : देश आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मना रहा है। शिमला में भी नगर निगम की तरफ से चौड़ा मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएम शामिल हुए लेकिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश के प्रथम नागरिक को सामान्य निमंत्रण दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की हैं। राज्यपाल ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज संविधान दिवस तो मना रहे हैं लेकिन कुछ लोग बिना वजह के संविधान को हवा में लहराते रहते हैं उनका क्या? राज्यपाल ने नगर निगम शिमला के ऐसे रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मेयर या किसी अन्य अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया। पिछली बार जयंती पर भी वे अपने आप गए और इस बार भी जाना था लेकिन उन्हें सामान्य कार्ड भेजा गया तो ऐसे में मैं कैसे जाता। ऐसी स्थिति में डॉ भीम राव अंबेडकर को राजभवन में ही श्रद्धांजलि दी गई हैं। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने डॉ भीम राव अंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ बनाकर खरीदा हैं और मैं उसी भारत सरकार का प्रतिनिधि हूं। वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राजभवन में सरकार का कोई विधेयक पेंडिंग नहीं हैं। सरकार को ऐसा लगता है तो स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि जो विधेयक थे उन्हें क्वेरी के साथ भेजा हैं जबकि विश्वविद्यालय से जुड़े विधेयक के संदर्भ में मेरा दायित्व है कि सरकार क्या जबर्दस्ती कर रही हैं उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालयों को वेतन के अलावा कुछ नहीं देती हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय कैसे खर्चा चला पाता है।