



लाइवहिमाचल\कांगड़ा :विधायक कमलेश ठाकुर ने पंचायत बौंगता का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना। विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की रोजमर्रा से जुड़ी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से संबंधित बड़ी परियोजनाएं तो चलते ही रहेंगी, लेकिन लोगों को आमतौर पर पेश आ रही समस्याओं को जानने और उनका निवारण करना उनकी प्राथमिकता है। लोगों ने विधायक के समक्ष मांग उठाई कि उनकी पंचायत और पटवार सर्किल हरिपुर तहसील में आते हैं, जिन्हें देहरा तहसील में शामिल किया जाए। विधायक ने कहा कि ग्रामवासी इससे संबंधित प्रस्ताव दें। उसके पश्चात यह काम कर दिया जाएगा। क्षेत्र में पानी की समस्या का भी बहुत जल्द समाधान कर दिया जाएगा। विधायक ने लोगों को लावारिस पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए खेतों के क्लस्टर बनाने के लिए कहा। भूमि के क्लस्टर बनने के बाद कृषि विभाग की ओर से कांटेदार तारों का प्रबंध कर दिया जाएगा।