Home » ताजा खबरें » HRTC बस में राहुल गांधी के खिलाफ सुनी जा रही थी डिबेट, चालक परिचालक को मिला नोटिस

HRTC बस में राहुल गांधी के खिलाफ सुनी जा रही थी डिबेट, चालक परिचालक को मिला नोटिस

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार मामला हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की एक बस से जुड़ा है, जिसमें एक यात्री द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ डिबेट सुनी जा रही थी। यह घटना 1 नवंबर को शिमला से संजौली जा रही बस की है। राज्य सरकार के अवर सचिव द्वारा शिकायत करने के बाद, HRTC के उप मंडलीय प्रबंधक ने ड्राइवर और कंडक्टर को नोटिस जारी किया है। नोटिस में दोनों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की यह व्यवस्था बदलाव के बजाय राज्य की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है। सुधीर शर्मा ने सवाल उठाया कि बस में ड्राइवर का काम बस चलाना और कंडक्टर का काम टिकट काटना है, न कि यात्री के फोन पर चल रहे डिबेट को रोकना। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सरकार को इतनी चिंता है, तो बसों में मार्शल की नियुक्ति कर दी जाए, जो यात्रियों के फोन पर निगरानी रखे।

शर्मा ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कारण स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हो चुकी है और यह राज्य की फजीहत को बढ़ा रही है। यह मामला एक बार फिर राज्य सरकार की कार्यशैली और प्रशासनिक निर्णयों पर सवाल उठाता है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment