Home » ताजा खबरें » मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

धर्मशाला : पुलिस थाना धर्मशाला के तहत बुधवार काे बाहरी राज्य के एक युवक की अचानक माैत हाेने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने कमरे में बिस्तर पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आ गया। इस दौरान उसका सिर ईंट की दीवार से टकरा गया, जिससे वह घायल होकर अचेत हाे गया। उसका चाचा उसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले गया, जहां पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक बब्बू चौपाल (20) पुत्र स्वर्गीय संतोष चौपाल निवासी वार्ड-9 गांव रामबारी डाकघर बेर तहसील बेर जिला दरभंगा, बिहार अपने चाचा रमेश के साथ कोतवाली बाजार धर्मशाला में रहता था और रसोइए का काम करता था। मृतक का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल धर्मशाला में किया गया और शव रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने दी।

Leave a Comment