Home » Uncategorized » महिला पर मेहरबान हुईं मां लक्ष्मी, बैठे-बिठाए मिले 12 अरब रुपये….

महिला पर मेहरबान हुईं मां लक्ष्मी, बैठे-बिठाए मिले 12 अरब रुपये….

अगर किसी की किस्मत में अमीर होना लिखा हुआ है, तो कोई भी उसकी किस्मत नहीं छीन सकता. भले ही इंसान किसी गरीब परिवार में पैदा क्यों न हुआ हो, वो अपने हिस्से की दौलत पा ही लेगा. आपने ऐसे कई मामले देखे और सुने होंगे जब लोग बिना किसी प्रयास के ही लॉटरी जीतकर एक झटके में ही करोड़पति से लेकर अरबपति तक बन जाते हैं.
आज हम आपको इससे उलट एक ऐसी महिला की कहानी सुनाएंगे, जिसके पास मां लक्ष्मी मानो चलकर पहुंच गईं. उसे कोई लाख या करोड़ नहीं बल्कि एक झटके में 12 अरब रुपये मिल गए. आमतौर पर लोग इतने पैसे फ्री में मिले देखकर पागल ही हो जाते हैं लेकिन इस महिला ने जो किया, वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे. चलिए जानते हैं कि महिला ने पैसे कहां खर्च किए.
लॉटरी में जीत गई 12 अरब रुपये 
ये कहानी एक 58 साल की महिला है, जिनका नाम फ्रांसेस कोनूली है. उत्तरी आयरलैंड की रहने वाली फ्रांसेस ने साल 2019 में 114 मिलियन पाउंड यानि भारतीय मुद्रा में 12,16,09,15,800 रुपये लॉटरी में जीते. इतना पैसा लोगों को काबू से बाहर कर देता है लेकिन फ्रांसेस के साथ ऐसा नहीं हुआ. यूरोमिलियंस से जीती गई लॉटरी के पैसे को लेकर वे और उनके बिजनेसमैन पति पैट्रिक, हार्टलपूल में शिफ्ट हो गए. उन्होंने इस पैसे को अपनी लग्ज़री पर उड़ाने के बजाय दूसरों की मदद की और दो चैरिटेबल फाउंडेशन खड़े कर दिए।
जब पैसे मिले तो सबसे पहले क्या खरीदा?
जब फ्रांसिस से पूछा गया कि आपने इतने सारे पैसे मिलने के बाद सबसे पहले क्या खरीदा? इस पर उन्होंने बहुत ही शांत तरीके से बताया कि उन्होंने सबसे पहले इन पैसों से अपने लिए एक जोड़ी निकर खरीदी थी. जब फ्रांसिस की लॉटरी लगी, उसी वक्त उनके पति दक्षिणी लंदन की नई कंपनी में काम करने जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने इरादा बदल दिया. कपल की तीन बेटियां हैं और उन्होंने अब तक 60 मिलियन पाउंड की रकम अपने परिवार और चैरिटी में दान कर दिया है. उनका कहना है कि शैंपेन की महंगी बोतल खोलने के बजाय उन्हें किसी का घर खरीदने में मदद करना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]