



सुजानपुर (हमीरपुर) : जिला परिषद और नगर परिषद के वार्ड पार्षद के उपचुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। जीत के बाद भाजपा समर्थित के दोनों विजेता प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के आवास पर पहुंचे और यहां भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रवीण ठाकुर ने जीत अर्जित करके भाजपा को दोहरी खुशी मनाने का मौका दे दिया। इससे पहले कल सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद के उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीरजा ठाकुर ने भी शानदार जीत अर्जित की थी। सोमवार को दोनों विजेता प्रत्याशियों ने समर्थकों सहित राजेंद्र राणा के आवास में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया और जश्न का माहौल बना दिया। राजेंद्र राणा ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने भाजपा की नीतियों और नेतृत्व पर मोहर लगाई है। चुनावी नतीजों ने साफ बता दिया है कि जनता सुक्खू सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियां ही सरकार के गले की फांस बनती जा रही हैं। सुक्खू सरकार ने अपने मित्रों पर सरकारी खजाना लुटा कर प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है। हिमाचल की जनता के इसी आक्रोश को भांपकर कांग्रेस नेतृत्व ने चुनावी राज्यों में सीएम सुक्खू को चुनाव प्रचार से दूर रखा है।