Home » Uncategorized » नशे में दुकानदार ने तोड़े बसों के शीशे, 60 हजार में हुआ समझौता….

नशे में दुकानदार ने तोड़े बसों के शीशे, 60 हजार में हुआ समझौता….

हमीरपुर : बस अड्डा जाहू में गत रात एक दुकानदार ने नशे की हालत में बिलासपुर डिपो की खड़ी दो एचआरटीसी की बसों के पिछले शीशे तोड़ दिए। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिशें चलती रहीं, लेकिन अंततः दुकानदार ने 60 हजार रुपये भरकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के साथ समझौता किया। बिलासपुर डिपो की ये बसें बिलासपुर से जाहू वाया परनाल कलरी और घुमारवीं से लदरौर वाया कोट-कंगरी रूट पर आकर जाहू बस अड्डे में खड़ी थीं। रविवार रात को शराब के नशे में दुकानदार ने दोनों बसों के पिछले बड़े शीशे तोड़ दिए। इस घटना की जानकारी बस के चालकों और परिचालकों को तब मिली जब वे सोमवार सुबह बसों को रूट पर ले जाने लगे।बिलासपुर डिपो की ये बसें बिलासपुर से जाहू वाया परनाल कलरी और घुमारवीं से लदरौर वाया कोट-कंगरी रूट पर आकर जाहू बस अड्डे में खड़ी थीं। रविवार रात को शराब के नशे में दुकानदार ने दोनों बसों के पिछले बड़े शीशे तोड़ दिए। इस घटना की जानकारी बस के चालकों और परिचालकों को तब मिली जब वे सोमवार सुबह बसों को रूट पर ले जाने लगे।

Leave a Comment