Home » Uncategorized » पर्ची काउंटर का कर्मी छुट्टी पर, क्रस्ना लैब का सर्वर हुआ ठप, भीड़ में मरीज परेशान…

पर्ची काउंटर का कर्मी छुट्टी पर, क्रस्ना लैब का सर्वर हुआ ठप, भीड़ में मरीज परेशान…

हमीरपुर : डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सोमवार को अव्यवस्था का माहौल रहा। जहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सीनियर सीटीजन पर्ची काउंटर बंद रहा। वहीं, क्रस्ना लैब का सर्वर एक घंटे तक ठप रहा। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकारी अस्पताल में सरकारी दरों पर टेस्ट करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्थापित इस लैब में सर्वर ठप होने के कारण मरीजों को घंटों तक कतार में खड़े रहना पड़ा। सर्वर ठप होने के कारण कुछ देर के लिए तो लैब का गेट भी बंद कर दिया गया। हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे कार्य होता रहा। मरीजों में विमल, दिलीप, राजन, आदित्य चोपड़ा और अरविंद आदि ने कहा कि यहां पर खासी परेशानी हुई। उधर, क्रस्ना लैब के अधिकारी अजय ने कहा कि सर्वर में समस्या होने के कारण दिक्कत हुई। बाद में सुचारू रूप से टेस्ट किए गए। उधर, पर्ची काउंटर पर बी सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी। सीनियर सिटीजन काउंटर पर पर्चियां नहीं बन पा रही थीं। यहां पर कर्मचारी छुट्टी पर था। मगर चिंता की बात है अस्पताल प्रबंधन ने यहां किसी दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगाना उचित नहीं समझा। इस कारण बुजुर्ग मरीज भी लंबी कतारों में लगे रहे। घंटों तक कतार में लगने के बाद पर्ची बन पा रही थी।
एक 80 वर्षीय बुजुर्ग सुरक्षा कर्मचारी को कह रहे थे कि मेरी पर्ची बनावा दें, लेकिन सुरक्षा कर्मचारी ने भी अपनी असमर्थता जताई। क्योंकि वहां पर इतनी भीड़ थी और बुजुर्ग मरीजों की भी अलग से कतार लगाई गई थी। उधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि यहां पर कर्मचारी रखने के लिए सरकार से पत्राचार किया गया है।

Leave a Comment