



सोलन: सोलन के कुमारहट्टी के साथ लगते गांव बोहली में दो दिवसीय देव ब्रिजेश्वर मेले में समाज सेवी ओम आर्य ने शिरकत की। इस दौरान मेला कमेटी ने उन्हें बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत भी किया। वहीं ओम आर्य ने देव ब्रिजेश्वर युवा मंडल को अपनी और से 11 हज़ार रूपये की राशि दी। इस दौरान ओम आर्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मेेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर व विरासत के प्रतीक हैं। इन्हें सहेज कर रखने की जरूरत है। मेलों के माध्यम से धार्मिक आस्था के साथ-साथ आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना विकसित होती है।