Home » Uncategorized » HRTC बस हादसे का शिकार, 1 यात्री की मौत, 12 सवार घायल

HRTC बस हादसे का शिकार, 1 यात्री की मौत, 12 सवार घायल

चंबा. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हुई है. चंबा डिपो की यह बस पंजाब के पठानकोट में हादसे का शिकार हुई है. फिलहाल, एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे का कारणों का अब तक पता नहीं चला है. पठानकोट पुलिस हादसे की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, बीती रात को पठानकोट को चंबा से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ है. चंबा से पठानकोट की ओर से जा रही एचआरटीसी की बस गांव बुंगल बधानी के पास हादसे का शिकार हो गई. खबर लिखे जाने तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Leave a Comment