



Homemade vitamin C face packs: स्किन जैसे-जैसे मेच्योर होती जाती है इस पर दाग-धब्बे, रिंकल्स आदि नजर आने लगते हैं. अगर आप स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ा दें तो ये स्किन को लंबी उम्र तक हेल्दी रखने का काम करता है. इसके लिए आप घर पर ही विटामिन-सी से भरपूर नेचुरल फेस पैक (Natural Face Pack) बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. विटामिन सी त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा की लोच और मजबूती बनी रहती है. यही नहीं, यह स्किन को हेल्दी और यूथफुल बनाने का भी काम करता है. विटामिन सी में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि आप घर पर मौजूद चीजों से होममेड फेस पैक कैसे बनाएं और किस तरह इस्तेमाल करें.
होममेड विटामिन सी फेस पैक बनाने का तरीका–
ऑरेंज फेस मास्क-
सामग्री:
-2 बड़े चम्मच संतरे का रस
– 1 बड़ा चम्मच बेसन या ओट्स पाउडर
– 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
– 1 छोटा चम्मच शहद
– 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि- सबसे पहले एक संतरे से ताजा रस निकाल लें. अब एक बाउल में संतरे का रस, बेसन, हल्दी पाउडर, शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं. विटामिन सी भरपूर फेस पैक तैयार है.
लगाने का तरीका- इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं. आंखों और होंठों के आस-पास न लगाएं. फेस पैक को 15-20 मिनट तक सूखने दें. फेस पैक सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करें. विटामिन सी त्वचा को ग्लाइंग और हेल्दी बनाता है. यह दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार भी आता है।
आंवला फेस मास्क-
सामग्री:
1 बड़ा चम्मच पिसी हुई आंवला पाउडर
2 बड़े चम्मच दही
1 छोटा चम्मच शहद
1/2 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि: बाउल में आंवला पाउडर, दही, शहद और गुलाब जल डालें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं. 15-20 मिनट तक सूखने दें. फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. आंवला में मौजूद विटामिन सी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. शहद और दही त्वचा को नमी प्रदान करते हैं. इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें तो असर दिखने लगेगा।