



रामपुर बुशहर : हिमाचल प्रदेश लोकमित्र महासंघ ब्लॉक निरमंड के चुनाव हुए। सर्वसम्मति से अशोक कुमार को अध्यक्ष, सन्नी दन्याल को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार को महासचिव, जिवेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष, नरेश कुमार को सह सचिव, देवेंद्र को मीडिया प्रभारी, सुनील कुमार को मुख्य सलाहकार, पंकज को सहसलाहकार, घनश्याम को मुख्य प्रवक्ता चुना गया। चुनाव में बीटू, टेक चंद, डोला सिंह, भाग चंद आदि सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लोकमित्र संचालकों के हितों में कार्य करने की शपथ ली।