



सोलन: सोलन के दत्यार में आज हरियाणा रोडवेज की बस अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। ये हरियाणा रोडवेज की बस शिमला से चंडीगढ़ – हिसार जा रही थी जो ट्रक ले बाए मुकाम तम्बू मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग को तोड़ कर बिजली के खंबे के साथ अटक गई। आपको बता दें बस में कुल 25 के करीब सवारियां सफर कर रही थीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।