



सोलन: आज सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान मे चल रहे सेवा भारती आवासीय परिसर डगशाई छात्रावास से रामपुर में बादल फटने से हुई भयंकर तबाही से विस्थापित परिवारों को राहत सामग्री भिजवाई गई। जानकारी देते हुए सेवा भारती आवासीय परिसर डगशाई के प्रबन्धक अनिल ठाकुर ने बताया कि रामपुर में बादल फटने से हुई भयंकर तबाही से अपना आशियाना खो चुके परिवारों को राहत सामग्री भिजवाई गई है।
जिसमें घरेलू उपयोग की सामग्री प्रदान की गई जिसमें जिसमें 50 परिवारों के लिए – 100 थालियाँ, गिलास कड़छी,पलटा चकला बेलन, पतीले, तवा, कढाई, चाकू, बड़े कम्बल – 100 छोटे कम्बल – 100 बेडशीट आदि भेजा गया। उन्होने कहा कि सेवा भारती हिमाचल प्रदेश वह देश में आई किसी भी विपदा में हमेशा खड़ी रहती है। आपदा के समय इस तहर की माननीय सेवा के लिए हमेशा तत्पर रह कर अग्रणी भूमिका निभाती है।