Home » Uncategorized » Sawan Vrat-Tyohar 2024 List: हरियाली तीज, पुत्रदा एकादशी से लेकर नाग पंचमी और रक्षाबंधन तक, सावन माह में आएंगे प्रमुख व्रत-त्यौहार, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Sawan Vrat-Tyohar 2024 List: हरियाली तीज, पुत्रदा एकादशी से लेकर नाग पंचमी और रक्षाबंधन तक, सावन माह में आएंगे प्रमुख व्रत-त्यौहार, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Sawan 2024 Month Festival List: आज यानी 22 जुलाई से भगवान शिव को प्रिय सावन महीना प्रारंभ हो चुका है और 19 अगस्त तक चलेगा। साथ ही आज सावन महीने का पहला सोमवार भी है।  सावन सोमवार के दिन व्रत कर विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन सोमवार का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बता दें कि सावन मास भगवान शिव को अति प्रिय है और इस माह में भोलेनाथ की पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है। सावन महीने में हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े और प्रमुख तीज-त्यौहार आएंगे। तो आइए यहां देखते हैं सावन माह में आने वाले व्रत-त्यौहार की पूरी लिस्ट।

सावन माह व्रत-त्यौहार कैलेंडर

  • 22 जुलाई 2024- सावन प्रारंभ, पहला सावन सोमवार व्रत
  • 23 जुलाई 2024- पहला मंगला गौरी व्रत
  • 24 जुलाई 2024- गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
  • 27 जुलाई 2024- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 29 जुलाई 2024- दूसरा सावन सोमवार व्रत
  • 30 जुलाई 2024- दूसरा मंगला गौरी व्रत
  • 31 जुलाई 2024- कामिका एकादशी
  • 5 अगस्त 2024- तीसरा सावन सोमवार व्रत
  • 6 अगस्त 2024- तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 7 अगस्त 2024- हरियाली तीज
  • 8 अगस्त 2024- विनायक चतुर्थी
  • 9 अगस्त 2024- नाग पंचमी
  • 12 अगस्त 2024- चौथा सावन सोमवार व्रत
  • 13 अगस्त 2024- चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 16 अगस्त 2024- पुत्रदा एकादशी
  • 19 अगस्त 2024- पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त, रक्षा बंधन

Leave a Comment

[democracy id="1"]