Home » Uncategorized » हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, मैदानी इलाकों में ज्यादा वर्षा की चेतावनी…

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, मैदानी इलाकों में ज्यादा वर्षा की चेतावनी…

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. बीते 2 दिनों में तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोगों को राहत मिलने वाली है. आगामी 2 दिनों तक मौसम बिगड़ने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों को छोड़ कर अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 19 जुलाई तक यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मानसून के दौरान अमूमन यलो अलर्ट देखने को मिलता है, यह अलर्ट भारी बारिश सहित गर्जन और बिजली के लिए जारी किया जाता है. वहीं, बहुत भारी बारिश होने की स्थिति में ऑरेंज और अत्यधिक बारिश की स्थिति में रेड अलर्ट जारी किया जाता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 16 और 19 जुलाई को गर्जन और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. 15 जुलाई को प्रदेश में मौसम साफ रहा और तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.

कहां कितने अधिकतर तापमान
बीते 24 घंटों में अधिकतर तापमान में कुछ क्षेत्रों में बढ़ोतरी तो कुछ क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान ऊना में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शिमला में 24.7 डिग्री, कल्पा में 25.1 डिग्री, धर्मशाला में 30 डिग्री, नहान में 30.7 डिग्री, सोलन में 31.4 डिग्री, मनाली में 28.4 डिग्री, कांगड़ा में 34.4 डिग्री, मंडी में 34.2 डिग्री, बिलासपुर और हमीरपुर में 36.1 डिग्री, चंबा में 35.5 डिग्री, भरमौर में 30.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 31.1 डिग्री, भुंतर में 36 डिग्री और केलांग में 24.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

Leave a Comment