



PM Modi On Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा, 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाना इस बात की याद दिलाएगी कि जब भारत के संविधान को कुचला गया था तो क्या हुआ था. यह हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो आपातकाल की ज्यादतियों के कारण पीड़ित हुए थे. इमरजेंसी भारतीय इतिहास में कांग्रेस की ओर से लाया गया काला दौर था. गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, जिसके बाद उस समय की सरकार की ओर से सत्ता का दुरुपयोग किया गया और भारत के लोगों पर ज्यादतियां और अत्याचार किए गए।