Home » Uncategorized » तीन से छह साल के बच्चों के लिए सुक्खू सरकार ने शुरू की ये योजना, शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा बड़ा फायदा….

तीन से छह साल के बच्चों के लिए सुक्खू सरकार ने शुरू की ये योजना, शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा बड़ा फायदा….

  • हिमाचल में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा अनुशिक्षक योजना शुरू की जाएगी
  • योजना में बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम के सभी चार प्रारूप लागू किए जाएंगे।

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार तीन से छह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा अनुशिक्षक योजना शुरू करने जा रही है। प्रदेश में वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में 6,297 प्री-प्राइमरी अनुभाग संचालित किए जा रहे हैं, जहां लगभग 60 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त इन प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में 2,377 आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित किए गए हैं।

शिक्षा कार्यक्रम के सभी चार प्रारूप होंगे लागू

जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राज्यों को व्यापक प्रारंभिक बाल्य देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम तैयार करने का सुझाव दिया गया है। शिक्षा विभाग प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम के सभी चार प्रारूप को लागू करेगी। इन चार प्रारूप के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों, पूर्व में स्थापित प्रीप्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे 5-6 वर्ष आयु के बच्चों और प्री-प्राइमरी स्कूलों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार 6,297 विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नियमानुसार अनुशिक्षक रखेगी।

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करना मूल सरकार का मूल ध्येय: सीएम सुक्खू

सरकार की यह पहल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। सुक्खू ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके घर के समीप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का समावेश करना प्रदेश सरकार का मूल ध्येय है। प्रदेश सरकार शिक्षकों के विभिन्न पदों को भरने जा रही है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है।
इस योजना को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

Leave a Comment