सोलन: हिमाचल प्रदेश चुनाव आयुक्त के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उपयोग में लाई गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) तथा वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) मशीन से अड्रेस टैग तथा पेपर रोल आज अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव की उपस्थिति में निकाले गए। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) तथा वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) मशीन से 700 अड्रेस टैग तथा पेपर रोल मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निकाले गए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के राजपाल वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के राकेश बराड़, आम आदमी पार्टी के सुशील कंवर सहित तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर इस अवसर पर उपस्थित थे।
Day: June 28, 2024
खड़ामुख-होली मार्ग पर भूस्खलन, कंपनी का सामान ले जा रहा ट्रक मलबे में फंसा……
भरमौर : खड़ामुख-होली मार्ग पर अचानक भूस्खलन हो गया। इस दौरान एक ट्रक मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। पिछले कई दिनों से इस मार्ग पर झिरड़ू के पास भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार सुबह एक ट्रक जब वहां से निकलने लगा तो ऊपर से मलबा खिसक आया जिस कारण ट्रक बीच सड़क में फंस गया। गनीमत रही कि मलबा अधिक नहीं था अन्यथा कोई अप्रिय घटना हो जाती। ट्रक के फंसने की सूचना मिलते ही जेएसडब्ल्यू कंपनी की हैवी मशीनरी के माध्यम से ट्रक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
ट्रक कंपनी का कुछ भारी सामान लेकर चम्बा से होली की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक भूस्खलन प्रभावित स्थान से गुजरने लगा तो ऊपर से आए मलबे की चपेट में आ गया। ट्रक न आगे और न ही पीछे हो रहा था। इस ट्रक से चालक व परिचालक उतर कर नीचे सुरक्षित आ गए। ट्रक के फंस जाने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बीसी ठाकुर मौके पर पहुंचे, उन्होंने एक हाईड्रा तथा एक एल एंड टी का प्रबंध जेएसडब्ल्यू कंपनी से करवाकर न केवल ट्रक को सुरक्षित निकलवाया बल्कि काफी देर तक बंद रहे मार्ग को भी खुलवाकर यातायात भी बहाल करवाया।
तीन से छह साल के बच्चों के लिए सुक्खू सरकार ने शुरू की ये योजना, शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा बड़ा फायदा….
- हिमाचल में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा अनुशिक्षक योजना शुरू की जाएगी
- योजना में बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम के सभी चार प्रारूप लागू किए जाएंगे।
शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार तीन से छह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा अनुशिक्षक योजना शुरू करने जा रही है। प्रदेश में वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में 6,297 प्री-प्राइमरी अनुभाग संचालित किए जा रहे हैं, जहां लगभग 60 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त इन प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में 2,377 आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित किए गए हैं।
शिक्षा कार्यक्रम के सभी चार प्रारूप होंगे लागू
जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राज्यों को व्यापक प्रारंभिक बाल्य देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम तैयार करने का सुझाव दिया गया है। शिक्षा विभाग प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम के सभी चार प्रारूप को लागू करेगी। इन चार प्रारूप के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों, पूर्व में स्थापित प्रीप्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे 5-6 वर्ष आयु के बच्चों और प्री-प्राइमरी स्कूलों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार 6,297 विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नियमानुसार अनुशिक्षक रखेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करना मूल सरकार का मूल ध्येय: सीएम सुक्खू
सरकार की यह पहल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। सुक्खू ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके घर के समीप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का समावेश करना प्रदेश सरकार का मूल ध्येय है। प्रदेश सरकार शिक्षकों के विभिन्न पदों को भरने जा रही है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है। इस योजना को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।
बरसात के दौरान आपदा प्रबन्धन के लिए तैयारियां पूरी : मुख्यमंत्री
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने बरसात के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी सम्बद्ध विभागों को किसी भी संभावित प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए निरन्तर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सभी विभागों के साथ समन्वय से कार्य कर रहा है। बीते वर्ष बरसात के मौसम के दौरान उत्पन्न स्थितियों के दृष्टिगत एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में चिन्हित किए गए विभिन्न स्थानों में पर्याप्त संख्या में श्रमशक्ति और मशीनरी तैनात की गई है। फील्ड स्टाफ और अन्य अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित प्रशिक्षण और मॉकड्रिल से समय-समय पर अभ्यास भी करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी प्राकृतिक आपदा की संभावित चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके दृष्टिगत विभिन्न स्तरों पर प्रभावी एवं सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। आपदा प्रबन्धन के दृष्टिगत सभी जिलों के उपायुक्तों से निरन्तर बैठकें आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा भी की गई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम में एहतियात बरतें और नदी-नाले के किनारे जाते समय विशेष रूप से सतर्क रहें।
जियो का रिचार्ज 25% तक महंगा हुआ:₹239 वाला प्लान अब ₹299 में मिलेगा, 3 जुलाई से लागू होंगी नई दरें…
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो गया है। 239 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा। जियो का रिचार्ज 25% तक महंगा हुआ:₹239 वाला प्लान अब ₹299 में मिलेगा, 3 जुलाई से लागू होंगी नई दरें
मुंबई17 घंटे पहले
इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में रिचार्ज के दाम 20% तक बढ़ाए थे। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में रिचार्ज के दाम 20% तक बढ़ाए थे। रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो गया है। 239 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा। यहां देखें नई प्राइस लिस्ट… 15 रुपए वाला डेटा ऐड-ऑन अब 19 रुपए का हुआ

मंथली और लॉन्च टर्म रिचार्ज प्लान्स की टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन यानी प्लान के दौरान डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद एक्सट्रा डेटा लेने वाले प्लान्स की कीमतें भी बढ़ाईं है। 1GB डेटा ऐड ऑन के लिए 15 रुपए लगते थे, उसके लिए अब 19 रुपए देने होंगे। यहां देखें लिस्ट…
मौजूदा प्राइस नया प्राइस डेटा ऐड-ऑन
₹15 ₹19 1GB
₹25 ₹29 2GB
₹61 ₹69 6GB
दिसंबर 2021 में 20% तक किया था इजाफा
इससे पहले सभी टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा का इजाफा किया था। वहीं, जियो ने 2016 में लॉन्च के बाद पहली बार 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। जियो ने 2019 में 20-40% तक टैरिफ बढ़ाए थे।
VI और एयरटेल भी बढ़ा सकती हैं कीमतें
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलायंस जियो के इस फैसले के बाद देश की दो और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स वोडाफोन-आइडिया (VI) और एयरटेल भी अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल कई बार इसकी जरूरत पर बोल चुके हैं। मित्तल ने कई बार कहा है कि दुनियाभर में सबसे सस्ता टैरिफ भारत में है। इसे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को ₹200 से बढ़ाकर ₹300 कर किया जा सके।
दो नए AI-पावर्ड ऐप भी लॉन्च
जियो-सेफ: इसके जरिए कंपनी वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, टेक्स्ट, इमेज और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देगी। इसके लिए हर महीने 99 रुपए का चार्ज लगेगा।
जियो ट्रांसलेट: यह एक AI-पावर्ड मल्टी-लिंगुअल कम्युनिकेशन ऐप है। इसके जरिए वॉइस कॉल, मैसेज, टेक्स्ट और इमेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इस सर्विस के लिए भी यूजर्स के हर महीने 99 रुपए देने होंगे।
चौथी तिमाही में ARPU ₹178.8 बढ़कर ₹181.7 हुआ
टेलिकॉम कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) का इस्तेमाल होता है। एक साल पहले की तुलना में जियो का ARPU 178.8 रुपए से बढ़कर 181.7 रुपए प्रति यूजर प्रति माह हो गया है। Q4 FY24 में जियो ने 1.09 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़े। चौथी तिमाही में मुनाफा 13% बढ़कर ₹5,337 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13% बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,208 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार पर मुनाफा 2.5% बढ़ा है। चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 11% बढ़कर 25,959 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 23,394 करोड़ रुपए रही थी। वहीं पिछली तिमाही में आय 25,368 करोड़ रुपए रही थी। यानी, आय तिमाही आधार पर 2.3% बढ़ी है।
03 जुलाई तक सोलन ज़िला में भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी….
. ज़िला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की
सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 03 जुलाई, 2024 तक सोलन ज़िला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि खराब मौसम में बारिश व भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों तथा पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें। इस बारे में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके अनुसार इस अवधि में खराब मौसम में ट्रैकिंग करना तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए इससे बचें। बिजली चमकने की सूरत में कम से कम 30 मिनट तक घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर रहे, नदी-नालों के किनारे न जाएं, क्योंकि बरसात में अचानक जलस्तर बढ़ने का खतरा रहता है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर ध्यान दें तथा रेडियो व टेलीविज़न पर मौसम बारे प्रसारित बुलेटिन को सुनें और सुरक्षित रहें। प्राकृतिक आपदा व मौसम सम्बन्धी जानकारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सचेत मोबाईल एप विकसित किया है। यह ऐप मौसम व अन्य आपदाओं की सटीक जानकारी मोबाइल पर भेजता है, जिससे समय पर भारी वर्षा, आंधी तूफान और हिमस्खलन इत्यादि के बारे में सूचना प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 1077, दूरभाष नम्बर 01792-220049 व 01792-220882 तथा व्हट्सएप नम्बर 94594-57292 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कुनिहार पेयजल आपूर्ति में गाद भरने से पेय जल योजना प्राभवित…
कुनिहार: बीते दिन वीरवार की रात्रि हुई भारी बारिश से कुनिहार क्षेत्र के लिए पेयजल आपूर्ति करनी वाली जाबलू पेयजल योजना की पहली स्टेज पर भारी मिटी व गाद भरने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।हालांकि विभाग के कर्मचारी टैंकों को जाने वाली कुहलो से गाड़ मिट्टी हटा रहे हैं,परन्तु दो दिनों तक क्षेत्र में पेय जल आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं इस बारे सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग प्रवेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया, कि भारी बारिश के कारण जाबलु पेयजल योजना की पहली स्टेज पर भारी गाद भर गई है, जिस कारण कुनिहार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।लोग पेय जल का सही ढंग से प्रयोग करे। क्योंकि अभी चार पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।वैसे विभागीय कर्मचारी कुहलो से गाद निकाल रहे हैं,परन्तु पेयजल उपभोक्ता इन दिनों पानी का सही ढंग से इस्तेमाल करे व व्यर्थ पानी न बहाए।
Monsoon in Himachal: मानसून की पहली ही बारिश से तबाही, भूस्खलन से आठ गाड़ियों को नुकसान…
शिमला: हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश करते ही तबाही मचाई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले देरी से पहुंचे मानसून की पहली ही बारिश से शिमला में जगह-जगह भूस्खलन, मलबा आने से व्यापक नुकसान हुआ है। करीब आठ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्ठाकुफर, मिनी कुफ्टाधार सहित अन्य स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। चमियाना में सड़क किनारे पार्क तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं। वहीं मल्याणा में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क किनारे पार्क चार गाड़ियों पर गिर गईं। इससे दो गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। भट्टाकुफर में भूस्खलन से सड़क किनारे पार्क एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मिनी कुफ्ताधार का रास्ता मलबा आने से नाले में तब्दील हो गया। शहर की ईदगाह कॉलोनी में भी नुकसान हुआ है। डंगा गिरने से रास्ता बंद हो गया है। पगोग सड़क पर आए पत्थर और मलबा आने से आवाजाही प्रभावित रही। वहीं, जुन्गा रोड पर बारिश का पानी घरों में घुस गया। खलीनी में भी भूस्खलन हुआ है। बीती रात झमाझम बरसे बादल
गुरुवार रात को जुब्बड़हट्टी में 136.0, शिमला 84.0, गोहर 42.0, मशोबरा 38.0, सलापड़ 34.6, कुफरी 24.2, बिलासपुर 22.0, घागस 18.8, करसोग 18.2, काहू 16.0 और Pandoh में 12.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। देर रात हुई बारिश से गिरि में भी गाद आने से आपूर्ति घटी है। हालांकि ग्रामीण इलाकों में सूखे से बंद पड़ी पेयजल योजनाओं में फिर आपूर्ति शुरू होने से राहत मिली है। कुनिहार-नालागढ़ मार्ग गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश से बंद हो गया । एक बार फिर से गंबर पुल के पास काफी मात्रा में मलबा आया है। वहीं पुल को भी खतरा हो गया है। तीन दिन पहले यहीं पर बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। सड़क को खोलने का काम जारी है।
सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से लगातार सात दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अंधड़ चलने का अलर्ट है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के शेष भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। 4 जुलाई तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने का पूर्वानुमान है। अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में एक-दो स्थानों पर गरज साथ भारी बारिश की संभावना है। एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।इस साल मानसून सामान्य रहने के आसार हैं। जिला प्रशासन ने नदी-नालों के समीप न जाने की दी हिदायत जारी की है। एचआरटीसी चालकों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खड़ामुख होली मार्ग पर सुहागा नामक स्थान के समीप सुबह करीब सात बजे भूस्खलन हो गया। इसके चलते वाहनों की आवाजाही थम गई। इस दौरान एक ट्रक गुजर रहा था। गनीमत यह रही कि ज्यादा मलबा ना गिरा अन्यथा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था। मामले की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल किया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही करीब तीन घंटो बार शुरू हुई।
24 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई थी वर्ष 2023 में
वर्ष 2023 के दौरान मानसून सीजन ने कहर बरपाया था। प्रदेश के इतिहास में बीते वर्ष पहली बार सामान्य से 24 फीसदी अधिक बारिश होने से बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं हुई। करीब 500 लोगों की मौत हुई थी। 15 हजार लोग बेघर हुए थे। इस दौरान प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
मानूसन कब आया और कब गया
2012 27 जून 29 सितंबर
2013 15 जून 19 सितंबर
2014 01 जुलाई 5 अक्तूबर
2015 24 जून 29 सितंबर
2016 21 जून 5 अक्तूबर
2017 01 जुलाई 30 सितंबर
2018 27 जून 01 अक्तूबर
2019 02 जुलाई 11 अक्तूबर
2020 24 जून 30 सितंबर
2021 13 जून 10 अक्तूबर
2022 29 जून 03 अक्तूबर
2023 24 जून 06 अक्तूबर
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 21.3, भुंतर 22.3, कल्पा 13.4, धर्मशाला 20.9, ऊना 23.0, नाहन 23.9, पालमपुर 19.0, सोलन 20.3, मनाली 18.5, कांगड़ा 23.4, मंडी 23.4, बिलासपुर 23.0, हमीरपुर 22.8, चंबा 23.5, जुब्बड़हट्टी 18.0, कुफरी 14.4, रिकांगपिओ 18.3, धौलाकुआं 26.3, बरठीं 22.5, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 11.3, सैंज 21.5 और बजौरा में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
Delhi Rain Effects: दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के बाद टर्मिनल-1 पर रोकी गईं सेवाएं, 28 फ्लाइट्स रद्द, सड़कें भी पानी से लबालब
दिल्ली: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज, 28 जून, शुक्रवार को जगह-जगह तड़के सुबह से ऐसी बरसात शुरू हुई कि माने दिल्ली-नोएडा समेत कई इलाके पूरी तरह डूब गए. वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. जिसके चलते यहां की उड़ानों पर असर देखने को मिल रहा है. अभी तक कुल 28 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
उड़ानें रद्द
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिरी हुई है. वहीं कार में बैठे लोग भी इससे दब गए. उन्हें बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसके चलते टर्मिनल 1 से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा के चसते चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं. वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, रात 12 बजे (आधी रात) से अब तक 16 जाने वाली उड़ानें और 12 आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
स्पाइसजेट ने कहा, “खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं. वैकल्पिक विकल्पों या पूर्ण रिफंड के लिए कृपया हमसे +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें या http://changes.spicejet.com देखें. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर नज़र रखें।
वहीं, इंडिगो ने भी कहा, प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 को संरचनात्मक क्षति के कारण इंडिगो उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. इसके कारण दिल्ली में उड़ान रद्द हो गई है क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. टर्मिनल के अंदर पहले से ही मौजूद यात्री अपनी नियोजित उड़ानों में सवार हो सकेंगे, लेकिन अन्य यात्रियों को विकल्प की पेशकश की जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस अनियोजित स्थिति के कारण पूरे नेटवर्क में परिचालन भी प्रभावित हुआ है. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें. इंडिगो के यात्री अपनी यात्रा योजना के संबंध में सहायता लेने के लिए 0124 6173838 या 0124 4973838 पर कॉल कर सकते हैं।
. तिलक ब्रिज डब्ल्यू-प्वाइंट के नीचे जलजमाव के कारण ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में डब्ल्यू-प्वाइंट तिलक ब्रिज रोड पर यातायात प्रभावित है.
. आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.
. एम्स फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण आईएनए से एम्स की ओर और इसके विपरीत, दोनों कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर यातायात प्रभावित है.
. धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण नारायणा से मोती बाग की ओर और इसके विपरीत दोनों तरफ रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
. तिलक ब्रिज डब्ल्यू-प्वाइंट के नीचे जलजमाव के कारण ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में डब्ल्यू-प्वाइंट तिलक ब्रिज रोड पर यातायात प्रभावित है.
. वाई-पॉइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
. अणुव्रत मार्ग पर 100 फुटा रेड लाइट और लाडो सराय रेड लाइट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है.
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तड़के सुबह अच्छी बरसात से गर्मी में राहत तो मिली लेकिन पहली बारिश ने ही सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई. दिल्ली में जगह-जगह इतना पानी भर गया कि आधी-आधी गाड़ियां डूब गईं. नोएडा में भी कहीं बाइक सवार परेशान हैं तो गाड़ियां फंस गई हैं।
बारिश के बीच दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल की छत गिरने से कई कारें दबीं, 3 जख्मी, 1 शख्स फंसा….
दिल्ली: दिल्ली-NCR में प्री मानसून की पहली बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी तो वहीं लोगों की मुसीबतें भी बढ़ा दी. शुक्रवार तड़के तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में सड़कें लबालब हो गईं. इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. वहीं इनमें बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक शख्स फंस गया. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की ककई गाड़ियां रवाना हुईं और मोर्चा संभाला. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, “सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली. तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.
इस हादसे के बाद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रख रहा हूँ. घटनास्थल पर पहले बचाव दल काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइन्स को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.’इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिरी हुई है. वहीं कार में बैठे लोग भी इससे दब गए. उन्हें बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. दरअसल, शुक्रवार तड़के अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. नोएडा, दिल्ली और इससे सटे इलाकों में घंटे भर से ज्यादा तेज बारिश हुई. जहां इस बारिश से गर्मी से राहत मिली तो वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी भी भर गया. इसके कारण दिल्ली-NCR में सुबह होते-होते वाहनों के पहिए थम गए. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ टूटने की भी जानकारी है.
नोएडा में सड़कों पर भरा पानी
नोएडा शहर की बात करें तो कई जगह सड़कें पानी से लबालब हो गईं. इससे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर-95 में सड़क पर भारी पानी जमा हो गया, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई. सुबह करीब 6:30 बजे पानी के कारण कई वाहन भी यहां खराब हो गए. लोग दफ्तर के लिए सोसायटी से निकले तो जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा मिला.
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अवाला आईएमडी 28 जून को भी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग ने नोएडा में भी 28 जून से 2 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.