Home » Uncategorized » सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां बनिया देवी के किए दर्शन….

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां बनिया देवी के किए दर्शन….

. मंगल री जात्र के साथ उपमंडल के मेलों का हुआ समापन

अर्की(सोलन): क्षेत्र के ऐतिहासिक मां बनिया देवी में मेला मंगल री जात्र के साथ उपमंडल में आयोजित किए जाने वाले मेलों का समापन हो गया। बाघल रियासत (अर्की) में देवी-देवताओं की जात्रा और दंगल मेलों का प्रारंभ भी बनिया देवी मेले से होता है। अंतिम मेला भी बनिया देवी के प्रांगण में होता है। मई माह में ज्येष्ठ माह की संक्रांति से होने वाले बनिया देवी के मेले को बनिया री जात्र कहते हैं। बनिया री जात्रा से देवी देवताओं के ग्रीष्मकालीन मेलों की शुरुआत होती है और जून में होने वाले मेले को मंगल की जात्र के साथ ही देवी देवताओं के मेले की समाप्ति भी हो जाती है। मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां बनिया देवी के दरबार में शीश नवाया और सुख-समृद्धि की कामना की। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]