



शिमला/चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश और हरियाणा गर्मी से बेहाल हैं. हिमाचल में जहां कुछ स्थानों पर बारिश जरूर हुई है. लेकिन हरियाणा में लू ने लोगों की हालत पतली कर दी है. मौसम विभाग ने बुधवार को उम्मीद जताई है कि हल्की बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट आ सकती है. हालांकि. विभाग का कहना है कि हरियाणा में 26 जून के बाद ही मॉनसून की एंट्री होगी. वहीं, शिमला में गर्मी के चलते पानी का संकट गहरा गया है और चौथे दिन लोगों को पानी मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की दिग्गज नेता किरण चौधरी ने अपनी पूर्व सांसद बेटी के साथ काग्रेस को अलविदा कह दिया है. उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं हैं. बताया जा रहा है कि वह बुधवार को भाजपा में शामिल हो सकती हैं. किरण तोशाम से कांग्रेस विधायक हैं. उधर, हिमाचल उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है. वह देहरा से उपचुनाव लड़ेंगी. हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं.
उधर, कुरुक्षेत्र में टैक्सी चालक की हत्या के आरोप मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रिन्कु नाम के चालक की हत्या की गई थी. 16 जून का यह मामला है. आरोपी अंशुल के दोस्त धीरज उर्फ मोनू पुत्र राजीव वासी पीपली और अन्य साथियों ने उस पर हमला किया था.