Home » Uncategorized » Himachal News: शिमला में दृष्टि बाधित संघ का धरना, पुलिस के साथ धक्का मुक्की…..

Himachal News: शिमला में दृष्टि बाधित संघ का धरना, पुलिस के साथ धक्का मुक्की…..

शिमला: शिमला में राज्य सचिवालय के समीप मंगलवार सुबह दृष्टि बाधित संघ ने धरना दिया। सचिवालय से कुछ दूरी पर सड़क पर बैठकर संघ के सदस्यों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। दृष्टि बाधित संघ बैकलॉग की भर्तियां ना होने से गुस्साया हुआ है। संघ के सदस्यों ने बताया कि सरकार ने कई बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन वार्ता के लिए अभी तक नहीं बुलाया है। बैकलॉग भर्तियो पर संघ का कहना है कि पिछले 8 महीने से दृष्टिबाधित लगातार विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी बैकलॉग कोटा भर्तियों को भर्ती मेले के तहत एक मुश्त भरने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हुई लेकिन उन्हें केवल मीठी गोलियां खिलाई गई। ऐसे में दृष्टिबाधितों को एक बार फिर सड़कों पर उतरना पड़ा है। उनका कहना है कि दृष्टि बाधित होना अपने आप में एक चुनौती है। ऐसे में अगर किसी भी प्रकार की हानि किसी भी दृष्टि बाधित को पहुंचती है तो उसके लिए प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

Leave a Comment