हिमाचल में कांस्टेबल के 1226 पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों को आयु में एक वर्ष छूट

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश  मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस विभाग में आरक्षी (कांस्टेबल) के 1226 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट देने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस छूट के साथ अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 18 से 26 वर्ष की आयु तक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी 18 से 28 वर्ष तक और होमगार्ड 20 से 29 वर्ष की आयु तक पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए पात्र होंगे। मंत्रिमंडल ने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग में 6297 प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षकों की नियुक्ति सहित विभिन्न सरकारी विभागों में 6630 से अधिक पद सृजित कर इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की। संबंध में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। बैठक में जिला ऊना के हरोली में विद्युत बोर्ड का मण्डलीय कार्यालय खोलने को भी मंजूरी प्रदान की गई।

 

 

मंत्रिमंडल ने प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने और होम-स्टे का सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति भी गठित करने का निर्णय लिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी इस समिति के सदस्य होंगे। इसके अलावा संसाधनों के सृजन के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप-समिति को स्वीकृति प्रदान की गई। कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी इस उप-समिति के सदस्य होंगे। मंत्रिमंडल ने प्रदेश में वनों की आग, सूखे की स्थिति, जल संकट और मानसून की स्थिति की भी समीक्षा की।

भीषण गर्मी से बचने के लिए हिमाचल आए पर्यटकों का छूटा पसीना, होटल और गेस्ट हाउस पैक; टेंट लगाकर रहने को मजबूर टूरिस्ट….

मंडी: मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने से पर्यटकों ने हिमाचल का रुख कर लिया है। होटल व गेस्ट हाउस में कमरे न मिलने के कारण पर्यटक जंगल में टेंट लगाकर रह रहे हैं। मंडी-कांगड़ा जिले की सीमा से सटे पर्यटन स्थल बरोट, राजगुंधा, मुल्थान और बीड़ बिलिंग में सब होटल व गेस्ट हाउस पैक चल रहे … Read more

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को कांग्रेस ने दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगी उपचुनाव

शिमला : कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है. कमलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के होशियार सिंह से होगा. देहरा के साथ लगते जसवां परगपुर में मुख्यमंत्री की पत्नी का मायका है. माना जा रहा है कि इसी … Read more

Himachal News: शिमला में दृष्टि बाधित संघ का धरना, पुलिस के साथ धक्का मुक्की…..

शिमला: शिमला में राज्य सचिवालय के समीप मंगलवार सुबह दृष्टि बाधित संघ ने धरना दिया। सचिवालय से कुछ दूरी पर सड़क पर बैठकर संघ के सदस्यों ने चक्का जाम करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। दृष्टि बाधित संघ बैकलॉग की भर्तियां ना होने से गुस्साया हुआ है। … Read more

दोस्त से वीडियो बनवा रही थी लड़की, बैक गियर में दबा दिया एक्सीलेटर, कार दूर खाई में जा गिरी, मौत

रील बनाने के चक्कर में गई महिला की जान, दबाना था ब्रेक दबा दिया एक्सीलेटर, 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के संभाजीनगर के खुलताबाद इलाके से बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 23 साल की युवती कार में बैठकर रील बना रही थी. कार रिवर्स गियर पर … Read more

हिमाचल: सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग शुरू, नौकरियों का खुल सकता है पिटारा…

शिमला : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 3 माह बाद आज सुबह करीब 11 बजे शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में रुकी भर्ती प्रक्रिया को फिर शुरू कर सकती है। इसके तहत पुलिस विभाग … Read more

शिमला में अंडरग्राउंड होंगी ओवरहेड बिजली की तारें, 50 करोड़ रुपये से पूरा होगा काम

Himachal Pradesh News: विश्व भर में शिमला की पहचान इसकी खूबसूरती के लिए है. यहां खूबसूरत पहाड़ों का दीदार करने के लिए सैलानी दूर-दूर से पहुंचते हैं. शिमला शहर घूमने के लिए आने वाले सैलानियों के हाथ उस वक्त निराशा लगती है, जब वे बाजार में बिजली की बड़ी-बड़ी तारों का जंजाल देखते हैं. यह बिजली की तारों का जंजाल स्थानीय लोगों के लिए भी लंबे वक्त से खतरा बना हुआ है. यह न सिर्फ शिमला की खूबसूरती को खराब करता है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खतरनाक है. बिजली की इन तारों से खतरा बारिश और बर्फबारी के दौरान कई गुना बढ़ जाता है.

शिमला के स्थानीय लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रुपये का बजट रखा हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा साल 2024-25 के बजट के दौरान भी की थी. राज्य सरकार की ओर से इस बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है. नगर निगम शिमला के सहयोग से यह काम लोक निर्माण विभाग पूरा करेगा. तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए डक्ट बनाए जाएंगे. शिमला के सीटीओ चौक से लेकर छोटा शिमला तक तारों को अंडरग्राउंड करने का काम किया जाना है.

 

शिमला के लोगों की समस्या का समाधान प्राथमिकता- सुरेंद्र चौहान

 

शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इसकी पहली किस्त जारी की जा चुकी है. इससे शिमला के लोगों की परेशानी का काफी हद तक समाधान हो जाएगा. कांग्रेस ने नगर निगम शिमला के चुनाव से पहले भी जनता से तारों को अंडरग्राउंड करने का वादा किया था. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों उन निजी कंपनियों के साथ भी बात की थी, जो घर पर इंटरनेट की सुविधा दे रहे हैं. ऐसी निजी कंपनियों की ब्रॉडबैंड की तारें भी बिजली के खंभों में लटक रही हैं. सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इन तारों को भी खंभों से हटाने के लिए कहा गया है. सभी निजी कंपनी उन तारों को खंभों से हटा रही है, जो बेवजह लटकी हुई हैं. इससे शिमला की खूबसूरती भी खराब हो रही है. मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि निजी कंपनियों को कुछ वक्त दिया गया है. तय वक्त में इन तारों को हटाना जरूरी है।

Himachal By-Elections: क्या CM सुक्खू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव? देहरा में क्यों अटका कांग्रेस का टिकट ?

शिमला : हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने जहां अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी थी. अब कांग्रेस ने दो सीटों के लिए अपने टिकटों का ऐलान किया है. हालांकि, अभी देहरा सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई है. यहां पर पेच फंसा हुआ है और मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं और हाईकमान के साथ चर्चा के बाद ही यहां पर टिकट का ऐलान होने की उम्मीद है. दरअसल, सोमवार को कांग्रेस ने नालागढ़ से  हरदीप बावा और हमीरपुर से पुष्पेंद्र ठाकुर को मैदान पर उतारा, लेकिन तीसरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की. यहां पर भाजपा के पूर्व विधायक रमेश ध्वाला के ऑफर के बाद कांग्रेस सोच विचार कर रही है. बड़ी बात है कि देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश को भी चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा है. हालांकि, अब तक सीएम की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है. ज्वालामुखी से पूर्व विधायक और देहरा से बीता चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता रमेश ध्वाला ने सीएम सुक्खू को ऑफर दिया था कि यदि वह देहरा को जिला बनाते हैं तो वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्हें मनाने के लिए भाजपा के विधायक विपिन परमार पहुंचे थे. लेकिन फिलहाल, ध्वाला के तेवर बरकरार हैं. उधर, कांग्रेस के राजेश शर्मा और नरेंद्र कंवर भी वहां से टिकट चाह रहे हैं और दोनों पुराने नेता हैं. राजेश शर्मा ने 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे. उधर, टिकट के ऐलान से पहले, देहरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर ने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. देहरा उपचुनाव को देखते हुए अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी बनाई है. इसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को संख्या 115 है।

पार्वती वैली में हरियाणा के युवक ने होटल कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, आरोपी मौके से हुआ फरार…

कुल्लू: पार्वती वैली में जरी पुलिस चौकी के तहत हरियाणा के युवक ने एक होटल के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के शिकार व्यक्ति का अस्पताल में उपचार करवाया गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार डायमंड वैली होटल के कर्मचारी लक्ष्मण ने दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि वह संतोष और सीता राम के साथ कूड़े-कचरे को ठिकाने लगाने गया। इस दौरान साथ वाले गैस्ट हाऊस में हरियाणा के युवक के साथ इनकी बहस हो गई। हरियाणा के युवक ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और सीता राम के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसके दोनों कंधों पर चोटें आईं, वहीं आरोपी ने बैल्ट से भी उसके सिर पर मारा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान नमन के रूप में हुई है। एसपी खुशहाल शर्मा ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

PM Modi Varanasi Visit: तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार काशी आ रहे मोदी, किसानों को जारी करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Varanasi Visit) वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार सांसद बनने व प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार को पहली बार काशी आ रहे हैं। उनके स्वागत में नगर भगवा झंडों से सज गया है। जगह-जगह ढोल नगाड़े, डमरू दल व शंखनाद से भव्य स्वागत की तैयारी है।

  • प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 18 जून को दोपहर साढ़े तीन काशी पहुंचेंगे।
  • बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज हेलीपैड जाएंगे। वहीं कुछ दूरी पर बने मंच से किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
  • इस दौरान पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि 17वीं किस्त के रूप में जारी करेंगे।
  • इसमें वाराणसी (Varanasi) के दो लाख 74 हजार 615 किसान भी लाभान्वित होंगे।
  • इसके साथ पीएम कृषि सखी के रूप में मान्यता प्राप्त 30,000 से अधिक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को भी प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इसमें वाराणसी की 212 कृषि सखी शामिल रहेंगी।
  • पीएम मंच से सांकेतिक के रूप में पांच कृषि सखियों को प्रमाण पत्र देंगे। इसमें वाराणसी की एक, मीरजापुर की एक व तीन अन्य प्रदेशों की कृषि सखी शामिल की गई हैं।
  • किसान सम्मेलन के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट जाएंगे। वहां गंगा आरती में शामिल होंगे। रात आठ बजे पीएम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में जाएंगे और विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे।
  • इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह आठ बजे बरेका हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 9.45 बजे नालंदा (बिहार) के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • प्रधानमंत्री 19 जून को राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे व सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम के स्‍वागत की भव्‍य तैयारी

दूसरी तरफ भाजपा काशी में पीएम के स्वागत की भव्य तैयारी में जुटी है। तैयारियों को लेकर एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक जगदीश पटेल समेत अन्य नेताओं ने बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। किसान सम्मेलन में अन्नदाता बसों, ट्रैक्टरों व चार पहिया वाहनों से किसान सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे। निकटवर्ती क्षेत्रों के किसान ढोल-नगाड़े के साथ पैदल मार्च करते किसान सम्मेलन में पहुंचेंगे।