Home » Uncategorized » Himachal By-Elections: क्या CM सुक्खू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव? देहरा में क्यों अटका कांग्रेस का टिकट ?

Himachal By-Elections: क्या CM सुक्खू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव? देहरा में क्यों अटका कांग्रेस का टिकट ?

शिमला : हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने जहां अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी थी. अब कांग्रेस ने दो सीटों के लिए अपने टिकटों का ऐलान किया है. हालांकि, अभी देहरा सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई है. यहां पर पेच फंसा हुआ है और मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं और हाईकमान के साथ चर्चा के बाद ही यहां पर टिकट का ऐलान होने की उम्मीद है. दरअसल, सोमवार को कांग्रेस ने नालागढ़ से  हरदीप बावा और हमीरपुर से पुष्पेंद्र ठाकुर को मैदान पर उतारा, लेकिन तीसरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की. यहां पर भाजपा के पूर्व विधायक रमेश ध्वाला के ऑफर के बाद कांग्रेस सोच विचार कर रही है. बड़ी बात है कि देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश को भी चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा है. हालांकि, अब तक सीएम की तरफ से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है. ज्वालामुखी से पूर्व विधायक और देहरा से बीता चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता रमेश ध्वाला ने सीएम सुक्खू को ऑफर दिया था कि यदि वह देहरा को जिला बनाते हैं तो वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्हें मनाने के लिए भाजपा के विधायक विपिन परमार पहुंचे थे. लेकिन फिलहाल, ध्वाला के तेवर बरकरार हैं. उधर, कांग्रेस के राजेश शर्मा और नरेंद्र कंवर भी वहां से टिकट चाह रहे हैं और दोनों पुराने नेता हैं. राजेश शर्मा ने 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे. उधर, टिकट के ऐलान से पहले, देहरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर ने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. देहरा उपचुनाव को देखते हुए अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी बनाई है. इसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को संख्या 115 है।

Leave a Comment