



मंडी : देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार मंडी संसदीय सीट कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. करीब 12 बजे विक्रमादित्य सिंह ने निर्वाचन अधिकारी के पास अपनी नोमिनेशन फाइल की. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह, राजीव शुक्ला, मंडी की मौजूदा सांसद और उनकी माता प्रतिभा मौजूद रही. इस दौरान मंडी के सेरी मंच पर भी भारी भीड़ उमड़ी. नामांकन दाखिल करने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चार जून को बॉक्स ऑफिस पर भाजपा की फिल्म पिट जाएगी. कंगना पर विक्रमादित्य सिंह बोले कि मोहतरमा को मुद्दों की समझ नहीं है और हम सिर्फ मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह दो लाख के मार्जन से जीत हासिल करेंगे. इसके अलावा, सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा प्रदेश की जनता जान चुकी है. सरकार गिराने का प्रयास किया गया था लेकिन अब अब उसका जबाव मिलेगा. इससे पहले, जब विक्रमादित्य सिंह नामांकन दाखिल करने जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि वह भगवान राम का नाम लेकर नामांकन फाइल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने की है और यहाँ पार्किंग की बहुत दिक्कत है. विक्रमादित्य सिंह बोले कि जो मोहतरमा चुनाव में खड़ी हैं, उनकी जुबान विकास के नाम पर खुलती नहीं है. 20-25 दिन उनको चुनाव प्रचार में हो गए है, लेकिन विज़न क्या है, वो कुछ नहीं पता है? साथ ही कहा कि हम यहां एयरपोर्ट बनाएंगे।