



शिमला: हिमाचल प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज हो गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दोनों दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। अब तक राज्य निर्वाचन विभाग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को कांग्रेस के मुकाबले भाजपा ने अधिक संख्या में शिकायतें की हैं। भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ 14 शिकायतें दर्ज करवाई हैं, जबकि कांग्रेस ने 4 शिकायतें की हैं। भाजपा की ओर से मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रणौत की आपत्तिजनक तस्वीर, भुट्टो को कुट्टो और 15-15 करोड़ में जमीर बेचने के बयानों की शिकायत की गई है। जबकि कांग्रेस ने मंडी से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू कहने पर शिकायत की है। राज्य निर्वाचन विभाग ने दो शिकायतें अग्रिम कार्रवाई के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भी भेजी हैं। भाजपा ने लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों का चुनाव आचार संहिता लगने से पहले स्थानांतरण न करने को लेकर 25 मार्च, 9 और 14 अप्रैल को शिकायत दी है। आचार संहिता के दौरान सरकारी कर्मचारियों द्वारा पद के दुरुपयोग की दो शिकायतें दर्ज करवाई हैं। कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग को सरकारी रेस्ट हाउस, डाक बंगला और अन्य सरकारी आवासों में ठहरने की सुविधा सिर्फ सरकार की ओर से जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त राजनीतिक लोगों को ही देने के नियम को लेकर शिकायत की गई थी। पच्छाद कांग्रेस ने स्कूल ग्राउंड में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में राजनीतिक कार्यक्रम करने को लेकर भी शिकायत की है। भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग और केंद्रीय चुनाव आयोग को तथ्यों के साथ शिकायतें की जा रही हैं। प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने के लिए मनमानी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।