



- रोहतांग व अन्य दर्रों में हिमपात, मनाली में हल्की वर्षा
- आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ होगा अधिक प्रभावी
- मौसम विभाग ने दो दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि, तूफान व हल्की वर्षा की संभावना।
शिमला: रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व अन्य दर्रों में बुधवार को हिमपात हुआ। मनाली में दोपहर बाद हल्की वर्षा हुई। प्रदेश के अधिकांश भागों में गर्मी से कुछ राहत मिली और बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वीरवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी होगा। अधिकांश क्षेत्रों में 13 व 14 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की संभावना है। विभाग ने दो दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में तूफान और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की अधिक संभावना है। कई स्थानों पर हल्की वर्षा होगी।
इस माह सभी सड़कें बहाल करेगा बीआरओ
वहीं, बारालाचा, कुंजुम व रोहतांग में सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी -शिंकुला बहाल, लेह लद्दाख वाया कारगिल व जंस्कार मनाली से जुड़ा जागरण संवाददाता, मनाली : लाहुल-स्पीति में बारालाचा, कुंजुम व रोहतांग दर्रों की बहाली का काम जारी है। बीआरओ ने शिंकुला को बहाल कर लेह लद्दाख को वाया कारगिल व जंस्कार होते हुए मनाली से जोड़ दिया है। इस मार्ग में अभी छोटे वाहन ही चल रहे हैं लेकिन बीआरओ इसे दो तरफा वाहनों के लिए तैयार कर रहा है। बीआरओ मनाली बारालाचा लेह मार्ग बहाली के करीब पहुंच गया है। मनाली की ओर से डोजर बारालाचा दर्रा पार कर गए हैं जबकि लेह की ओर से बीआरओ की टीम सरचू पहुंच गई है।
15 अप्रैल तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ
स्पीति को लाहौल से जोड़ने की भी तैयारी चल रही है। बीआरओ स्पीति की ओर से कुंजम दर्रा पार कर गया है, जबकि लाहौल की ओर से भी कोकसर से आगे बढ़ गया है। बुधवार को दोपहर बाद फिर से रोहतांग समेत चोटियों में हिमपात हुआ। प्रदेश में दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 15 अप्रैल तक रहेगा।