



शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रणौत एक अच्छी अभिनेत्री हैं, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वह क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी भी है। जो बातें उन्होंने समय-समय पर देश में कही हैं और अगर वह यह सोच रही हैं कि ये मुद्दे चुनाव में नहीं उठेंगे। ये बातें चुनाव में उठेंगी और उनका जवाब भी कंगना को देना होगा। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना को हिमाचल के बारे में एबीसी पता नहीं है। यह जनता भी जानती है। जयराम की ओर से पलटू राम कहने के बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल में जयराम खुद शाम को फैसले लेते थे और सुबह पलट जाते थे। जयराम मुद्दों पर बात करें, व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी से बचना चाहिए। जयराम से प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं है। कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं। अभी टिकटों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जो हाईकमान कहेगा, उसे मानेंगे। जो भी पार्टी के आदेश होंगे, उसे आगे रखा जाएगा। लोकसभा चुनाव ना लड़ने के सवाल पर प्रतिभा सिंह कहा कि बहुत सही कहा आपने…मैंने इसलिए डिक्लाइन किया कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है. क्योंकि पहले लोकसभा लड़ना था. अभी उपचुनाव की भी जिम्मेदारी है. पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते मैंने कहा कि आप किसी और को टिकट दे दो. प्रतिभा सिंह कहती हैं कि विक्रमादित्य सिंह के लिए प्रचार करूंगी, इसलिए नहीं वह विक्रमादित्य है…कोई भी होता तो भी प्रचार करती. कांग्रेस को एकजुट होकर मतभेद भुलाकर काम करना होगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह लड़ रहे हैं और एक बड़ी चुनौती होगी. लोगों को डिसाइड करना है किसने काम किया है, किसने धरातल पर जनता से सुख-दुख पूछा है. जनता जानती है. एक अभिनेत्री जो जीत के बाद मुंबई लौट जाएगी और वह लोगों की समस्या को लेकर क्या काम करेगी।