



सोलन (अशोक वर्धन) : 1 एचपी गर्ल्स बटालियन सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने एक और उपलब्धि हासिल की है। कर्नल शांडिल ने लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस जालंधर से एमबीए एचआर और फाइनेंस में डबल डिग़्री हासिल की है। 14 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें डिग्री पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुशील मित्तल ने प्रदान की।
आपको बता दें कि कर्नल शांडिल ने पहले वर्ष 2021 में एमबीए कंपलीट की थी। उन्होंने इस दौरान न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल हासिल किया। 1 एचपी गर्ल्स बटालियन सोलन के समस्त स्टाफ ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साथ ही कर्नल शांडिल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स और युवाओं के लिए एक मिसाल भी कायम की।