



सोलन,(कसौली): कसौली थाना क्षेत्र के कोटबेजा पंचायत के जामली गांव में एक घर से दो शव बरामद हुए हैं। वहीं मृतक पति पत्नी बताये जा रहे हैं। पत्नी के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं जबकि पति का शव लटका मिला हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक दम्पति नेपाली मूल का बताया जा रहा है। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या के बाद रात के समय आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।