Home » Uncategorized » हिमाचल को 4000 करोड़ रुपये की सौगात, नितिन गडकरी ने 15 NH और बिजली महादेव रोपवे की रखी आधारशिला

हिमाचल को 4000 करोड़ रुपये की सौगात, नितिन गडकरी ने 15 NH और बिजली महादेव रोपवे की रखी आधारशिला

हमीरपुर: विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना से जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 4,000 करोड़ रुपये परियोजनाओं की सौगात दी. नितिन गडकरी ने 15 राष्ट्रीय राजमार्ग और 1 रोपवे परियोजनाओं का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह तथा विधायकों और अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. लोकार्पित हुई परियोजनाओं में देवरीघाट-प्रेमघाट पर ठियोग बाईपास का निर्माण, कलरुही खंड पर 196 मी लंबे सेतु का निर्माण और कांगड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर 225 मी लंबे ढलियारा पुल का निर्माण शामिल है. परियोजनाओं में सड़क निर्माण परियोजनाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग 503A पर बिरहू-लठियाणी तक 8 किमी लंबे 4-लेन मिसिंग लिंक और केबल स्टे पुल का निर्माण, 272 करोड़ रुपये की लागत से कुल्लू के मोहल से प्रसिद्ध बिजली महादेव मंदिर तक 2 किमी लंबे रोपवे का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के परवाणु-सोलन खंड पर भूस्खलन रोकने के लिए 4 किमी लंबाई में स्लोप प्रोटेक्शन के कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर 500 मीटर लंबी कृत्रिम सुरंग का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर 410 मी लंबे 2-लेन आरयुबी का निर्माण और सीआरआईएफ के माध्यम से 4 परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया. इन परियोजनाओं के निर्माण से हमीरपुर से मंडी की दूरी 15 किमी कम होगी तथा टौणी देवी, अवाहदेवी, सरकाघाट, धर्मपुर आदि क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

Leave a Comment