



शिमला: ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को उत्तराखंड व हिमाचल के ऊंचे इलाकों में सुबह से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। इससे दोनों प्रदेशों में ठंड ने फिर दस्तक दे दी है। हिमाचल में चार नेशनल हाईवे समेत 241 से ज्यादा सड़कों पर यातायात बंद हो गए हैं। राेहतांग, लाहाैल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत कई इलाकों में बारिश होती रही। उधर, गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम समेत हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और औली में शुक्रवार दोपहर बाद फिर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड लौट आई। जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, अटल टनल के साउथ पोर्टल में 20, नोर्थ पोर्टल में 15, सिस्सू के गोंपाथंग में 10 तथा कोकसर में 12, केलांग में 10, सोलंगनाला में 10 और जलोड़ी दर्रा में 15 सेंमी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के साथ नेशनल हाईवे-305 यातायात केे लिए बंद हो गया है। इसके अलावा एनएच 505 ग्रांफू-लोसर, जलोड़ी जोत बड़े वाहनोंं के लिए बंद है। वहीं, चंद्रा घाटी के सिस्सू और कोकसर क्षेत्र में सुबह से बर्फ के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों में 12.7 और और भरमौर में 20.32 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में 5 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है।
चारों धामों समेत हेमकुंड और औली में एक से 6 फुट बर्फ
गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम समेत हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और औली में शुक्रवार दोपहर से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया, दोपहर से हर्षिल घाटी के सभी गांवों में बर्फबारी जारी है। हर्षिल घाटी में करीब 6 इंच बर्फ जम गई है। वहीं, गंगोत्री धाम में करीब एक फुट बर्फ जम गई है।
चंबा में दिनभर बारिश, 165 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप
चंबा जिले के निचले क्षेत्रों में दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा। जिले के 165 गांवों में ट्रांसफार्मरों में आई खराबी से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। पांगी के छह मार्ग अब तक यातायात के लिए सुचारु नहीं हो पाएं हैं। ऐसे में शुक्रवार को पांगी में बर्फबारी के बीच ही विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
किन्नौर में बसों की आवाजाही ठप
उधर, किन्नौर जिले में सुबह से बर्फबारी हो रही है। इससे जिले में शीतलहर बढ़ गई है। सुबह से लगातार बर्फबारी होने से जिले में अभी तक 17 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने से कई ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की आवाजाही ठप होने से लोग पैदल अपने घरों में पहुंचे। बारिश-बर्फबारी किसानों-बागवानों की फसलों गेहूं, मटर, सेब आदि के लिए लाभदायक रहेगी।