



सोलन/कसौली( हेमेंद्र कवंर): राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पट्टा महलोग द्वारा उप मंडल बद्दी के तहत पहाड़ी क्षेत्र के तहत पांच पटवार क्षेत्रों के स्कूलों में एक जून से 30 जून तक होने वाले अवकाश पर आपत्ति जताई है। शिक्षक संघ के प्रधान सुरेश कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान ललिता कश्यप, उप प्रधान चंद्र कांता ठाकुर, महासचिव विजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राम प्रताप शर्मा तथा लेखाकार रामा नंद मेहता ने प्रेस नाम सँयुक्त प्रेस बयान में बताया कि सरकार ने बद्दी उपमंडल के लिए जो ग्रीष्मकालीन अवकाश का शेड्यूल जारी किया है वहीं उपमंडल के पहाड़ी इलाके के स्कूलों के लिए मान्य नहीं है। उप मंडल के पांच पटवार सर्कल- नालका, घ्यान, पट्टा, कैंडोल व भावगुड़ी की भौगोलिक स्थिति मैदानी इलाकों से भिन्न है इस क्षेत्र में गर्मी की अपेक्षा बरसात में अधिक समस्या रहती है। बरसात में इस क्षेत्र में बहने वाले नदी नालों उफान पर रहते है तथा उन्हें आर पार करना मुश्किल रहता है। इसके अतिरिक्त भूस्खलन की आशंका बनी रहती है। इसलिए यहां पर पुराना शेड्यूल 12 जुलाई से 12 अगस्त वाला यथावत लागू रखा जाए। शिक्षक संघ ने दून के विधायक राम कुमार चौधरी से अनुरोध किया है कि जारी अधिसूचना को संशोधित करके इलाके के स्कूलों को राहत दिलाई जाए। ताकि बरसात के मौसम में बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।