



सोलन: सोलन ज़िला में 16 जून, 2025 तक उच्च रक्तचाप अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां इस सम्बन्ध में आयोजित वर्चुअल बैठक के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने दी।
डॉ. पाठक ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31 मई, 2025 को ज़िला के सभी स्कूलों में रक्तचाप अभियान के तहत छात्रों को रक्तचाप के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन बच्चों को तम्बाकू निषेध एवं तम्बाकू के कारण होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। डॉ. अजय पाठक ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान खण्ड स्तर पर स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित कर गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यदि उच्च रक्तचाप का समय पर उपचार न हो तो रोगी को ह्दय व किडनी की बीमारियां होने की सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित रखने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सब्जियों का सेवन करें, नमक का न्यूनतम प्रयोग करें तथा नियमित व्यायाम करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक छः माह के पश्चात अपने रक्तचाप की जांच अवश्य करवाएं।