Home » Uncategorized » लेह में नगरोटा बगवां के गांव लिली का जवान शहीद…

लेह में नगरोटा बगवां के गांव लिली का जवान शहीद…

नगरोटा : नगरोटा बगवां के निकटवर्ती गांव लिली के जवान की सोमवार को जैसे ही शहादत की खबर परिजनों को मिली तो पूरा गांव शोक में डूब गया। 26 पंजाब में सेवारत लिली गांव का हैप्पी (24) पिछले करीब डेढ़ वर्ष से लेह बॉर्डर पर तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी की ग्लेशियर में तीन दिन पहले ब्रेन हैमरेज होने से तबीयत खराब हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। शहीद की पार्थिव देह अभी तक लेह में ही है। मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव देह को वहां से नहीं लाया जा सका है। मौसम साफ होगा तभी पार्थिव देह को शहीद के पैतृक गांव लाया जाएगा। हैप्पी लिली निवासी विनीत व शम्मा का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। शहीद की एक छोटी बहन काजल है। हैप्पी 8 मार्च 2020 को 26 पंजाब में भर्ती हुआ था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]