नरेश पाल को मिलेगा बेस्ट पत्रकार का अवार्ड…

सोलन: पंजाब केसरी के जिला प्रभारी एवं सोलन के वरिष्ठ पत्रकार नरेश पाल को बेस्ट पत्रकार के अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 24 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले 18 वीं मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा … Read more

स्वीप कोर समिति की बैठक हुई आयोजित….

सोलन : लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज यहां ज़िला स्तरीय सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कोर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला के अधिक से अधिक मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान … Read more

शास्त्री एवं भाषा अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 26 व 27 फरवरी को

सोलन: प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ज़िला सोलन के माध्यम से शास्त्री अध्यापक के 10 व भाषा अध्यापक के 04 पदों के लिए (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितां) अनुबंध आधार पर बैचवाइज भर्ती की जानी है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन डॉ. शिव कुमार ने दी। डॉ. शिव कुमार ने कहा कि शास्त्री अध्यापक के 10 पदों के लिए काउंसलिंग 26 फरवरी, 2024 तथा भाषा अध्यापक के 04 पदों के लिए काउंसलिंग 27 फरवरी, 2024 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होगी। उप निदेशक ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए शास्त्री अध्यापक के 10 पदों में से 06 पद अनारक्षित, 02 पद अनुसूचित जाति, 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 01 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री अध्यापक पद के लिए 31 दिसम्बर, 2023 तक के उत्तीर्ण बैच को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए भाषा अध्यापक के 04 पदों में से 02 पद अनारक्षित, 01 पद अनुसूचित जाति तथा 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाषा अध्यापक पद के लिए 31 दिसम्बर, 2023 तक के उत्तीर्ण बैच को काउंसिलंग के लिए बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि भाषा अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2013 तथा शास्त्री अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2012 के अनुसार की जाएगी। इन नियमों की प्रतियां हिमाचल प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
डॉ. शिव कुमार ने कहा कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्र (मूल तथा फोटोकापी), आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र (शास्त्री व भाषा अध्यापक), शिक्षक योग्यता परीक्षा प्रमाणपत्र (टी.ई.टी), नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, हिमाचल प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के वार्ड का प्रमाण पत्र, डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति तथा गैर पुनर्वास प्रमाणपत्र जोकि सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी किया गया हो लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी वेबसाइट www.ddeesolan.com से प्राप्त की जा सकती है।

हिमाचल में कारखाने में अग्निकांड के बाद अब फार्मा फैक्टरी में बड़ा हादसा, 14 मजदूर बेहोश, 10 की हालत नाजुक….

बद्दी: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों परफ्यूम फैक्ट्री में अग्निकांड हुआ था. यह हादसा अभी भूले नहीं थे कि अब सोमवार को सोलन जिले में एक प्राइवेट फार्मा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में जहरीला केमिकल लीक होने के कारण 14 मजदूर बेहोश हो गए. इनमें से 10 मजदूरों की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. सोलन जिले के बद्दी के झाड़माजरी में एक निजी फार्मा फैक्ट्री में जहरीला केमिकल लीक होने के कारण 14 मजदूर बेहोश हो गए. 10 मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ किया गया है. अन्य 4 का बद्दी के ईएसआई में चल रहा है. बीते दिनों झाड़माजरी के एनआर एरोमा परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने की घटना को अभी लोग भूले भी नहीं हैं, कि यहीं की एक दवा फैक्ट्री में केमिकल की चपेट में आने से 14 श्रमिक बेहोश हो गए.

14 मजदूर बेसुध
जानकारी के मुताबिक मजदूरों में 10 महिलाएं और 4 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं. जहरीला केमिकल फैलने की वजह से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद मजदूरों को सिविल अस्पताल बद्दी ले जाया गया. यहां से चार लड़कियों को ईएसआई अस्पताल काठा और दस को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मामले में 4 लड़कियों की हालत ठीक है और उन्हें जल्दी ही चिकित्सालयों से छुट्टी दे दी जाएगी.

एक-एक कर बेहोश हो गए मजदूर
यह हादसा सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे हुआ. फैक्ट्री में मिथाइल क्लोराइड केमिकल लीक होने के कारण वहां टेबलेट्स में कोटिंग कर रहे श्रमिक एक-एक कर बेहोश होने शुरू हो गए थे. बताया जा रहा है कि हादसे के समय सभी श्रमिकों ने मास्क पहन रखा था. इसके बावजूद भी जहरीली गैस ने बच नहीं सके. फैक्ट्री का नाम निक-वीन हेल्थकेयर फार्मा बताया जा रहा है. उद्योग प्रबंधन ने तुरंत को सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाना शुरू कर दिया.

ऐसे हुआ था हादसा
फैक्ट्री के जीएम धीरज गुप्ता का कहना है कि टैबलेट कोटिंग के लिए प्रयोग होने वाले केमिकल से मास्क लगाने के बावजूद श्रमिक बेहोश होने शुरू हो गए. जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काठा अस्पताल और पीजीआई रैफर किया गया. उन्होंने बताया कि श्रमिकों की हालत में अब काफी सुधार है. एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कामगारों से केमिकल का एक ड्रम ले जाते समय जमीन पर गिर गया था. इसकी वजह से कुछ केमिकल नीचे गिर गया. इसकी की गंध की चपेट में आकर श्रमिक बेहोश हुए थे. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

शादी समारोह के लिए अब राशन डिपुओं में सस्ता तेल देने के होंगे अलग से नियम तय….

शिमला: शादी समारोह के लिए राशन डिपुओं में सस्ता तेल देने के नियम तय होंगे। सस्ते तेल के लिए राशनकार्ड अनिवार्य होगा। समारोह के लिए भी सरकार में कोई प्रूफ लिए जाने पर मंत्रणा हो रही है। उपभोक्ताओं को समारोह में कितना सरसों तेल दिया जाना है, इसके भी नियम तय होंगे। बाजार मूल्य से सरसों तेल 20 से 25 रुपये सस्ता मिलेगा। इस तेल पर प्रदेश सरकार सब्सिडी देगी। बजट सत्र के बाद खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित करेगी। अप्रैल महीने से लोगों को सस्ता तेल दिया जाना है। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड हैं। प्रदेश सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को आटा, चावल, दो लीटर तेल (सरसों-रिफाइंड), चार में से तीन दालें (मलका, माश, दाल चना और काला चना), 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सभी खाद्य वस्तुओं सब्सिडी पर दी जा रही है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है जबकि अन्य खाद्य वस्तुओं पर प्रदेश सरकार सब्सिडी दे रही है।

प्रदेश सरकार ने बजट में की है घोषणा
प्रदेश सरकार ने शादी समारोह के लिए उपभोक्ताओं को सस्ता तेल देने का फैसला है। ये तेल डिपो में मिलने वाले तेल के रेट पर ही दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की है।

डिपो संचालकों को नहीं मिल पाई राहत
डिपो संचालक में बजट में निराशा मिली है। प्रदेश डिपो संचालक समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि बजट में निजी डिपो संचालक और सहकारी सभाओं के विक्रेताओं को छोड़ा गया है। समिति की ओर से लगातार प्रदेश सरकार से मामला उठाया जा रहा है, सरकार की ओर से समिति को बजट में राहत देने की बात कही गई थी। डपिो संचालक 20,000 रुपये मानदेय देने की मांग कर रहे हैं।

लेह में नगरोटा बगवां के गांव लिली का जवान शहीद…

नगरोटा : नगरोटा बगवां के निकटवर्ती गांव लिली के जवान की सोमवार को जैसे ही शहादत की खबर परिजनों को मिली तो पूरा गांव शोक में डूब गया। 26 पंजाब में सेवारत लिली गांव का हैप्पी (24) पिछले करीब डेढ़ वर्ष से लेह बॉर्डर पर तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी की ग्लेशियर में तीन दिन पहले ब्रेन हैमरेज होने से तबीयत खराब हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। शहीद की पार्थिव देह अभी तक लेह में ही है। मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव देह को वहां से नहीं लाया जा सका है। मौसम साफ होगा तभी पार्थिव देह को शहीद के पैतृक गांव लाया जाएगा। हैप्पी लिली निवासी विनीत व शम्मा का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। शहीद की एक छोटी बहन काजल है। हैप्पी 8 मार्च 2020 को 26 पंजाब में भर्ती हुआ था।

Weather Update: बारिश से भीगी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गिरेंगे ओले तो हिमाचल-लद्दाख में रेड अलर्ट….

Weather Update Today: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के नजारे देखने को मिल रहे हैं. राजधानी दिल्ली में जहां सोमवार रात बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया तो वहीं चंडीगढ़ और यूपी के कई इलाकों के बाद बिजली ही ठप हो गई. पहाड़ी … Read more

जयराम ठाकुर का सरकार पर जोरदार हमला, कहा- हिमाचल की आबकारी नीति दिल्ली के शराब घोटाले की तरह

शिमला : शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आबकारी नीति के मामले में सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल की आबकारी नीति दिल्ली के शराब घोटाले की तरह है। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए शराब घोटाले से वहां के तीन मंत्री जेल में हैं। यहां भी हालात दिल्ली सरकार की तरह नजर आ रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार ने आबकारी नीति में बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने प्रदेश की आबकारी नीति पर तरह के संदेह व्यक्त किए। कहा कि लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग सहित सरकारी क्षेत्र के ठेकेदारों को पिछले 14 माह से भुगतान रोक दिया गया है। कई स्थानों पर ठेकेदारों को कांग्रेस में शामिल होने के अतिरिक्त उनसे हिस्से की मांग की जा रही है।

राज्य के हालात श्रीलंका जैसे हो रहे

उन्होंने कहा कि अब तो सरकार स्वयं मान रही है कि राज्य के हालात श्रीलंका जैसे हो रहे हैं। शायद यही वजह है कि सरकार गारंटियों पर काम करना छोड़ दिया है। राज्य की विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का दावा गलत है और बजट में झूठे पेश किए गए हैं। राज्य को हरित राज्य बनाने की घोषणा के तहत ई-बसों, ई-ट्रक खरीदने के लिए प्रदेश के एक भी बेरोजगार को उपदान नहीं मिला है। आगे बोले कि लाहुल-स्पीति की महिलाओं को पिछले साल से 1500 रुपये देने की अधिसूचना तक जारी कर दी गई थी, लेकिन एक भी महिला को राशि नहीं मिली। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में ओपीएस कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन अंतिम वेतन का 25 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। जयराम ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने हर वर्ष एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। यानी पांच वर्ष में पांच लाख लोगों को नौकरियां दी जाएगी। एक वर्ष से अधिक हो गया, कहा हैं एक लाख नौकरियां? पहला बजट पेश करते हुए 30 हजार नौकरियां देने की घोषणा हुई थी। यह घोषणा कोरी साबित हुई। अगले वित्त वर्ष के लिए पेश बजट में तो नौकरियों का जिक्र तक नहीं किया गया है।

आज का राशिफल 20 फरवरी 2024 : वृषभ, कन्या और तुला राशि के जातक पाएंगे सूर्य बुध और शनि के त्रिग्रह योग का लाभ….

Aaj Ka Rashifal 20 February 2024 : 20 फरवरी मंगलवार का दिन वृषभ, कन्या और तुला राशि के जातकों के लिए लाभ का सृजन कर रहा है। आज चंद्रमा का संचार मिथुन राशि में हो रहा है इस दौरान चंद्रमा आर्द्रा उपरांत पुनर्वसु नक्षत्र से भ्रमण करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर के साथ ही आज बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है और बुध आज कुंभ राशि में आकर सूर्य एवं शनि के साथ मिलकर त्रिग्रही योग बना रहे हैं। साथ ही आज सूर्य शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, देखें आज का राशिफल।

​मेष राशि के जातक कमाई के अतिरिक्त स्रोत को लेकर प्लान करेंगे

आज का दिन मेष राशि के लिए नया काम शुरू करने के लिए अच्छा है। आज आप जोश और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आप निवेश संबंधी किसी योजना को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। अगर आप अपने भाइयों से कोई मदद मांगेंगे तो उनका पूरा सहयोग आपको मिलेगा। विवाहित लोगों के जीवन में कोई नया मेहमान आ सकता है जिससे खुशी मिलेगी। अगर आप कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनते हैं तो उसे तुरंत फॉरवर्ड न करें बल्कि उसकी पड़ताल कर लें कि यह सच है या गलत। आपको कार्यस्थल पर आ रही समस्याओं के बारे में किसी मित्र से बात करनी होगी इससे आप सही निर्णय ले पाएंगे। आप नौकरी के साथ-साथ कुछ पार्ट टाइम काम करने की योजना भी बना सकते हैं।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमान मंदिर में घी का दीप जलाएं।

​वृषभ राशि के जातकों को अच्छी खबर मिलेगी

वृषभ आज का दिन वृषभ राशि के लिए आनंददायक रहेगा। इन्हें आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपको किसी काम से अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक अथवा सामाजिक कार्य में भाग ले सकते हैं। कार्यस्थल पर आपको किसी से अनावश्यक विवाद से बचना होगा, अन्यथा परेशानी हो सकती है। अगर आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। माता लक्ष्मी की पूजा करें और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।

​मिथुन राशि के लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

आज का दिन मिथुन राशि के जातकों को लिए लेन-देन के मामलों में सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। नौकरी करने वाले लोगों को अपने बॉस की कही गई किसी भी गलत बात पर सहमति नहीं देनी चाहिए, अन्यथा बाद में फिर समस्या हो सकती है। किसी काम में आ रही दिक्कतों से मन परेशान रहेगा। आपको अपनी पिछली कुछ गलतियों से सबक सीखना होगा और संभलकर आगे बढना होगा। मन को शांत रखें और क्रोध से बचें, आपके लिए तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को आज अपना प्रयास तेज कर देना चाहिए।

आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।

​कर्क राशि वालों को निवेश से फायदा मिलेगा

कर्क राशि के लिए आज मंगलवार का दिन मंगलकारी है। आपकी आर्थिक विषयों को लेकर चल रही चिंता आज दूर हो सकती है। आप किसी सरकारी योजना में धन निवेश करेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। कारोबार की बात करें तो आज साझेदारी में काम करने से आपको बचना चाहिए और किसी को अपनी योजना तब तक नहीं बताएं जब तक की आपका काम पूरा न हो जाए। सहकर्मियों से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष के मामले में आज दिन बहुत पक्ष में नहीं है इसलिए इनसे किसी बात को लेकर वादा न करें। आपकी माता की कोई पुरानी समस्या फिर से उभर सकती है जिससे आपको परेशान कर सकती है।

आज भाग्य 70% आपके पक्ष में रहेगा। जरूरतमंदों को वस्त्र एवं भोजन दान करें।

​सिंह राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी

सिंह राशि के जातकों को आज जोखिम वाले काम से बचना चाहिए। वाहन सावधानी से चलाएं। काम से जुड़ी कुछ समस्याओं के समाधान के लिए आपको अपने किसी वरिष्ठ से बात करनी पड़ सकती है। जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें अपने प्रयास में आज सफलता मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में सिंह राशि के जातकों का प्रदर्शन आज बेहतर होगा। लव लाइफ में आज अपने पार्टनर की किसी गलत बात पर सहमति जताने से बचना होगा, अन्यथा बाद में परेशानी हो सकती है। आप अपने किसी रिश्तेदार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। किसी से पैसा उधार लेने से बचना चाहिए।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। कृष्णा भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगाएं।

​कन्या राशि वालों को लाभ के अवसर मिलेंगे

आज का दिन कन्या राशि के जातकों को अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको व्यापार में लाभ के मौके प्राप्त होंगे। आप किसी योजना का भरपूर लाभ उठाएंगे। नई संपत्ति खरीदने का की चाहत आज पूरी हो सकती है। किसी अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान पहुंचाएगा। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका। आपको किसी से कोई वादा करने से बचना चाहिए क्योंकि वादा पूर कर पाना कठिन होगी। आपका कोई पुराना काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। वैवाहिक जीवन के मामले में आज का दिन सुखद रहेगा।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। गाय को गुड़ रोटी खिलाएं।

​तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

आज का दिन तुला राशि के लिए आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का रहेगा। सितारे कहते हैं कि अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आप जरूर सफल होंगे। आपको अपने बच्चों शिक्षा और संगति पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उनका मन विचलित हो सकता है। माता-पिता और घर के बड़ों के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको बड़प्पन दिखाते हुए छोटों की गलतियों को माफ करना होगा। यदि आपने पहले किसी से पैसा उधार लिया था तो आप उसे चुकाने में सफल रहेंगे। अचानक लाभ मिलेगा। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा। बूंदी का प्रसाद हनुमानजी को भोग लगाएं।

​वृश्चिक राशि के लिए सरकारी योजना में पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा।

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। किसी सरकारी योजना में पैसा लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आपकी कोई बात आपके मित्र को बुरी लग सकती है, इसलिए आपको बिना मांगे किसी को सलाह देने से बचना चाहिए। विदेश में रहने वाले परिवार के किसी सदस्य से आपको फ़ोन के ज़रिए कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से जानकारी ले लें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखें।

आज भाग्य 68% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंगबाण का पाठ करना लाभप्रद रहेगा।

​धनु राशि वालों की आर्थिक मामलों में प्रगति होगी

आज का दिन धनु राशि के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने किसी काम से अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, इसे किसी और पर डालेंगे तो आपको परेशानी होगी क्योंकि काम उलझ सकता है। आर्थिक मामलों में दिन कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा आर्थिक मामलों में प्रगति होगी, कमाई में वृद्धि होगी। आप अपने जीवनसाथी के करियर को लेकर चिंतित रह सकते हैं। अविवाहित लोगों के जीवन में कोई खास व्यक्ति आ सकता है। यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने कीमती सामान सुरक्षा पर ध्यान दें।

आज भाग्य 75% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं।

​मकर राशि वालों को कमाई बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

आज का दिन मकर राशि के लिए आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखने का होगा। वैसे आज की अच्छी बात यह रहेगी कि, आप अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। आपको अपने बच्चे के करियर को लेकर कोई अहम फैसला लेना पड़ सकता है। बच्चों की शिक्षा पर भी आपको ध्यान देना होगा। कुछ पुराने लेन-देन आपके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। यदि आपने अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से पैसा उधार लिया था, तो आपको पैसा वापस कर देना चाहिए नहीं तो आपसे पैसा वापस मांगा जा सकता है। यदि आपका कोई मामला कानूनी विवाद में चल रहा है तो अपने आंख-कान खुले रखें, अन्यथा दिक्कत आएगी।

आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।

​कुंभ राशि के जातक वाहन सुख का लाभ पाएंगे।

आज का दिन कुंभ राशि के लिए लाभप्रद रहेगा। आपका मन आज धर्म कर्म और अध्यात्म में लगा रहेगा। दान-पुण्य के कार्यों में आप आज भाग ले सकते हैं। सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी। किसी मित्र के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। वाहन सुख का योग भी आज बना हुआ है, जो लोग वाहन खरीदने के लिए प्रयासरत हैं उनकी चाहत आज पूरी होगी। आपके लिए बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ही शेयर बाजार में निवेश करें, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। आज की अच्छी बात यह है कि आपको आज चल या अचल संपत्ति से जुड़े मामले में सफलता मिल सकती है।

आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। माता सरस्वती की पूजा करें।

​मीन राशि के जातक काम की प्राथमिकता पर ध्यान दें।

आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए उलझन और परेशानियों भरा रहने वाला है। मानसिक दुविधा की वजह से आपके लिए निर्णय कर पाना कठिन होगा कि आपको किस काम को प्राथमिकता देनी चाहिए। सितारे बताते हैं कि आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले पूर्व में हुई गलतियों और परेशानियों के बारे में सोचना चाहिए। नहीं तो बाद में दिक्कत हो सकती है। आपको अपने कार्यस्थल पर लोगों पर नज़र रखनी चाहिए, अन्यथा वे आपके काम में ग़लतियां निकालकर आपको मानसिक कष्ट दे सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी से बहुत सोच-समझकर बात करनी चाहिए, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है जिससे आपके रिश्ते में तनाव बढेगा। लंबे समय से रुके किसी काम के पूरा होने से खुशी मिलेगी। बीमार लोगों की सेहत में आज सुधार होगा।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। लाल चंदन का तिलक करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।